The Tower Tarot Card Description/ The Tower कार्ड का हिंदी में संपूर्ण विवरण

The Tower Tarot Card Description/ The Tower कार्ड का हिंदी में संपूर्ण विवरण

DESCRIPITION/विवरण-

The Tower यह कार्ड नकारात्मक व्याख्या के अंतर्गत आता है इसमें एक टावर एक लाइट हाउस है जिसका नीचे roots destroy  चुका हैइसके क्राउन भी उड़ गया है और इसकी खिड़की से लोग बाहर निकल निकल के गिर रहे हैं बिजली चमकती हुई दिखाई दे रही है काली अंधेरी रात हैचीज बहुत बुरी तरीके से टूट के खत्म हुई है

यह कार्ड अपने आप में ही विनाशकारी स्थिति को प्रदर्शित करता है जैसे किसी को बहुत जोर से अपनी जिंदगी में झटका लगा हो यह कार्ड बहुत ही ज्यादा नकारात्मक स्थितियों को प्रदर्शित करता है कि किसी चीज का बहुत ही बुरी तरीके से समापन हुआ है और वह व्यक्ति उसे स्थिति में अपने आप को संभालने की अवस्था में नहीं है

यह एक विनाशकारी स्थिति को दिखाने वाला कार्ड जिसकेबिल्डिंग की जैसे कोई न्यू हिल जाती है और उसी तरीके से उसे व्यक्ति के जीवन की नींव भी परिस्थितियों से मन मस्तिष्क पर गहरा असर डालते हुएसंतुलन को प्रदर्शित करती है

यह कार्ड एक व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की कमी को भी बताता है

इस कार्ड का अर्थ यह है कि जिन दो व्यक्तियों के अंदर किसी भी प्रकार के रिश्ता जुड़ा हुआ था उसे रिश्ते की नींव कमजोर थी यह 16 नंबर का कार्ड है मिंसना चाहते हुए भी ब्रह्मांड की तरफ सेयह परिवर्तन होना तय था लेकिन वह व्यक्ति यह परिवर्तन नहीं जाता था तो इस स्थिति में ब्रह्मांड को स्वयंऐसी परिस्थितियों को उत्पन्न करना पड़ा जिसकी वजह से यह विनाशकारी स्थिति उत्पन्न हुई हैहो सकता है कि यह व्यक्ति उन परिस्थितियों से ना निकल पा रहा हो तो ब्रह्मांड को किसी भी तरीके से रचना करकेउसको उसे स्थिति से निकलने के लिए यह खेल रचना पड़ा

वह व्यक्ति स्वयं उन परिस्थितियों में ऐसा अटका हुआ था जो निकल नहीं पा रहा था इसीलिए ब्रह्मांड को खुद उन परिस्थितियों से उसे निकाल कर बाहर हटाने के लिएजिससे उसकीआध्यात्मिकताका भी विकास होया परिस्थिति रचनी पड़ी

इस टावर में जो लोग थेउन्होंने खुद को बंद करके रखा था इसका अर्थ यह है कि वह व्यक्ति स्वयं अपने विचारों में इतना ज्यादा बंधा हुआ था कि उसे निकाल नहीं पा रहा था ऐसी परिस्थितियों में वह अपने आप को बांधा हुआ समझ रहा था यह उसे व्यक्ति की स्वयं अपने विचारों की कैद है जिससे उसने अपने आप को कैद करके रखा थाऔर उनमें से निकल नहीं पा रहा था तो इस स्थिति में स्वयं डिवाइन ने आकर केऐसी परिस्थितियों उत्पन्न की 

जिससे उसकी दिमाग की तौर पर झटका लगा कुछ ऐसा हुआ जिससे वह बहुत दुखी हुआ हो सकता है कि बहुत परेशान हो कुछ ऐसा हुआ जिसने उसे सिचुएशन से हमको निकाल कर फेंक दिया यह दो लोग जो बाहर गिर रहे हैं टावर में कहीं भी आज नहीं लगी है पर इन दोनों को बाहर से भी कोई आज नहीं पड़ी हैयहां सब कुछ जल के खत्म हो चुका हैयह एकअनचाहा परिवर्तन था

इस कार्ड  के पीछे का दृश्य भी पूरी तरीके सेकल है जो की गंभीर परिस्थितियों को दिखाता है

Love /Relationship- जब भी यह कार्ड प्यार संबंधी अथवा किसी ऐसे रिश्ते के बारे में बताता है जो भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है तो यह उसे रिश्ते की अत्यंत ही गंभीर परिस्थितियों को प्रदर्शित करता है इसका अर्थ यह है कि उन दोनों व्यक्तियों में अत्यंत गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है जिसकी वजह से उनके संबंध बिगड़ सकते हैं औरयह संबंधों का टूटना अलग होना भी प्रदर्शित करता है

लेकिन अगर दोनों ही व्यक्ति इतनी गंभीर परिस्थितियों के पश्चात भी अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं तो उसके लिए उनको आपस में बैठकर विचार विमर्श करके चीजों को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए

TOWER/टावर का कार्ड VIOLENCE  को भी प्रदर्शित करता हैजिसकी वजह से आपको अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है

MONEY /CAREER/JOB- जब भी यह कार्ड कैरियर संबंधी प्रश्नों के संदर्भ में आता है या कोई व्यक्ति अपनी नौकरी पद्धति के संपर्क में कोई प्रश्न पूछता है तो इसका अर्थ यह है कि हो सकता है कि उसे व्यक्ति के जीवन में नौकरीको लेकर के एकचिंता का विषय बना रहेयह प्रश्न दिखती है कि व्यक्ति जहां पर कार्य करता है वहां पर स्थितियां उसके अनुकूल नहीं है अथवा इस परिस्थिति में उसे उन चीजों से बाहर निकालने के लिए दूसरी जगह पर कार्य की तलाश करने की आवश्यकता हैया यह जॉब लॉस को भी प्रदर्शित करता है

जब भी यह कार्ड फाइनेंस से रिलेटेड आता है तो अपनेफाइनेंस पर ध्यान रखने की आवश्यकता हैइस परिस्थिति में किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट सेबचना चाहिएऔर कुछ पैसाअपने बच्चा करके रखना चाहिए ताकि अगर कभी परिस्थितियों ऐसी उत्पन्न होती है तो आपके पास पैसा रहना चाहिए

HEALTH/स्वास्थ्य -अगर कोई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य संगठन के संदर्भ में कोई प्रश्न पूछता है और टावर का कार्ड आता है तो स्थिति में यह समझा जाता है कि उसे व्यक्ति की शारीरिक स्थितिठीक नहीं है हो सकता है कि उसे कुछ illness हो,कार्ड मानसिक चिताओं से व्यक्ति के घिरे होने को भी प्रदर्शित करता हैइसमें व्यक्ति को भावनात्मक रूप से चोट लगी हो यह भी प्रदर्शित होता हैयह एक ऐसे परिवर्तन को बताता है जो कि व्यक्ति नहीं चाहता था लेकिन उसे अचानक इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति पर बहुत ही बुरी तरीके से आघात हुआ हैइस कंडीशन में भी एक सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए ध्यान और विश्वास दोनों की ही आवश्यकता है

Spirituality/आध्यात्मिकता के संदर्भ में- कई बार हमारे जीवन में ऐसी घटनाएं होती हैं जिसकी वजह से हमारा दिल दिमाग मत की पूरी तरीके से हिल जाता है और हम उन परिस्थितियों से बाहर नहीं निकाल पाते हैं समस्त चिताओं से हमारा मन गिरा रहता है जिसकी वजह से हम बहुत ज्यादा अपने आप को नकारात्मक महसूस करते हैं

 ऐसी स्थिति में आध्यात्मिकता ही एक ऐसा मार्ग है जो हमें मानसिक रूप से शांति प्रदान करता है और एक संतुलंत जीवन को कैसे बनाए रखना है उसके बारे में पूरा ही मार्ग प्रदर्शित करता है इसलिए इन परिस्थितियों से निपटने के लिए और उनसे बाहर निकालने के लिए व्यक्ति जब कोई रास्ता खोजना है तो उसे आध्यात्मिकता का रास्ता ही सर्वप्रथम दिखाई देता है और वह इस मार्ग पर अग्रसर होकर के धीरे-धीरे मन से मजबूत होकर के अपने जीवन को एक नया आयाम देने कीकोशिश करता है

हां अथवा ना के संदर्भ में TOWER CARD की व्याख्या-जब भी कोई व्यक्ति हां या ना के संदर्भ में कोई प्रश्न पूछता है और टावर का कार्ड निकाल करके आता है तो यह पूर्ण रूप से ना को प्रदर्शित करता है अथवा उसे समय उसे कार्य को नहीं करना चाहिए या यह कार्य उनके लिए उचित नहीं है

यह कार्ड अपने घर को डिक्लटर/declutter करने का भी संदेश देता है कि हो सकता है कि आपके घर में कुछ अनचाही चीजे जिसे निकालकर आपको हटा देना चाहिए