Table of Contents
ToggleShri Durga Saptashati Adhyay 2
NAVRATRI 2024 देवताओं के तेज से देवी का प्रादुर्भाव और महिषासुर की सेवा का वध
महर्षि मेधा बोले प्राचीन काल में देवताओं और असुरों में पूरे 100 वर्षों तक घोर युद्ध हुआ था उनमें असुरों का स्वामी महिषासुर था और देवराज इंद्र देवताओं के नायक थे इस युद्ध में देवताओं की सेवा परास्त हो गई थी और इस प्रकार संपूर्ण देवताओं को जीत महिषासुर इंद्र बन बैठा था युद्ध के पश्चात हारे हुए देवता प्रजापति श्री ब्रह्मा को साथ लेकर उसे स्थान पर पहुंचे जहां पर की भगवान शंकर विराजमान थे
NAVRATRI 2024 देवताओं ने अपनी हार का सारा वृतांत भगवान विष्णु और शंकर जी से कह सुनाया वह कहने लगे हैं प्रभु! महिषासुर सूर्य, इंद्र, अग्नि,वायु, चंद्रमा, वरुण तथा अन्य देवताओं के सब अधिकार छीन कर सबका स्वामी बन बैठा है
NAVRATRI 2024 उसने समस्त देवताओं को स्वर्ग से निकाल दिया है वह मनुष्यों की तरह पृथ्वी पर विचार रहे हैं दैत्यों की सारी करतूत हमने आपको सुना दी है और आपकी शरण में इसीलिए आए हैं कि आप उनके वध का कोई उपाय सोचें
NAVRATRI 2024 देवताओं की बातें सुनकर भगवान श्री विष्णु और शंकर जी को दैत्यो पर बड़ा गुस्सा आया,उनकी भौहें तन गई और आंखें लाल हो गई, गुस्से में भरे हुए भगवान विष्णु के मुख से बड़ा भारी तेज निकला और उसी प्रकार का तेज भगवान शंकर ब्रह्मा और इंद्र आदि देवताओं के मुख से प्रकट हुआ फिर वह सारा तेज एक में मिल गया और तेज का वह पुंज ऐसे दिखता था जैसे की ज्वालामय पर्वत हो
NAVRATRI 2024 देवताओं ने देखा कि उसे पर्वत की ज्वाला चारों ओर फैली थीऔर देवताओं के शरीर से प्रकट हुए तेज की किसी अन्य तेज से तुलना नहीं हो सकती थी एक स्थान पर इकट्ठा होने पर वह तेज एक देवी के रूप में परिवर्तित हो गयाऔर अपने प्रकाश से तीनों लोकों में व्याप्त जान पड़ा
NAVRATRI 2024 वह भगवान शंकर का तेज था उस देवी का मुख प्रकट हुआ यमराज के तेज से उसके सिर के बाल बने, भगवान श्री विष्णु के तेज से उसकी भुजाएं बनी,चंद्रमा के तेज से दोनों स्तन और इंद्र के तेज से जंघा और पिंडली तथा पृथ्वी के तेज से नितंब भाग बना,ब्रह्मा के तेज से दोनों चरण और सूर्य के तेज से उनकी उंगलियां पैदा हुई और वसुओं के तेज से हाथों की उंगलियां एवं कुबेर के तेज से नासिक बनी,प्रजापति के तेज से उसके दांतऔर अग्नि के तेज से उसके नेत्र बने,संध्या के तेज से उनकी भौहें वायु के तेज से उनके कान प्रकट हुए थे इस प्रकार उसे देवी का प्रादुर्भाव हुआ था
NAVRATRI 2024 महिषासुर से पराजित देवता उसे देवी को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए भगवान शंकर ने अपने त्रिशूल में से एक त्रिशूल निकालकर उसे देवी को दिया और भगवान विष्णु ने अपने चक्र में से एक चक्र निकाल कर उसे देवी को दिया वरुण ने देवी को शंकर भेंट किया, अग्नि ने इसे शक्ति दी,वायु ने उसे धनुष और बाण दिए, सहत्र नेत्रों वाले श्री देवराज इंद्र नेउससे वज्र दिया और ऐरावत हाथी का एक घंटा उतार कर देवी को भेंट किया,यमराज ने उसे काल दंड दिया,वरुण ने उसे पाश दिया,प्रजापति ने इस स्फटिक की माला दी
NAVRATRI 2024 और ब्रह्मा जी ने उसे कमंडलु दिया,सूर्य ने देवी के समस्त रोमो में अपनी किरणों का तेज भर दिया,और उनके साथ ही उसने दिव्य चूड़ामणि दी, दो कुंडल,कंकड़ ,उज्जवल अर्धचंद्र,बाहो के लिए बाजूबंद,चरणों के लिए नूपुर,गले के लिए सुंदर हंसिली और उंगलियों के लिए रत्नो की बनी हुई अंगूठियां उसे दी,विश्वकर्मा ने उन्हें फरसा दिया और उसके साथ ही कई प्रकार के अस्त्र और अभेद कवच दिएऔर इसके अतिरिक्त उसने उसे कभी ना कुम्हलाने वाले सुंदर कमल की मलाई भेंट की
NAVRATRI 2024 समुद्र ने सुंदर कमल का फूल भेंट किया हिमालय ने सवारी के लिए सिंह और तरह-तरह के रतन देवी को भेंट किए यशराज कुबेर ने मधु से भरा हुआ पत्र और शेषनाग ने उन्हें बहुमूल्य मानो से विभूषित मणियो से विभूषित नागहार भेंट किया,इस तरह दूसरे देवताओं ने भी उसे आभूषण और अस्त्र देकर उसका सम्मान किया इसके पश्चात देवी ने उच्च स्वर से गर्जना की
NAVRATRI 2024 उसके इस भयंकर नाथ से आकाश गूंज उठाओ देवी का वह उच्च स्वर से किया हुआ सिंह नाथ समा ना सका, आकाश उसके सामने छोटा प्रतीत होने लगा,उससे वह बड़े जोर की प्रतिध्वनि हुई जिससे समस्त विश्व में हलचल मच गई और समुद्र काँप, उठे पृथ्वी डोलने लगी और सब के सब पर्वत हिलने लगे देवताओं ने उसे समय प्रसन्न हो सिंह वाहिनी जगत में देवी से कहा-हे देवी ! तुम्हारी जय हो इसके साथ महर्षियों ने भक्ति भाव से विनम्र होकर उनकी स्थिति की संपूर्ण त्रिलोकी को शोक मगन देखकर देवगण अपनी सेना को साथ लेकर और हथियार आदि सजाकर उठ खड़े हुए,महिषासुर के क्रोध की कोई सीमा नहीं थी उसने क्रोध में भरकरकहा-यह सब क्या उत्पात है?
NAVRATRI 2024 फिर वह अपनी सेना के साथ उसी ओर दौड़ा,जहा भयंकर शब्द का नाम सुनाई दे रहा था और आगे पहुंचकर उसने देवी को देखा जो कि अपनी प्रभाव से तीनों लोको को प्रकाशित कर रही थी उसके चरणों के बाहर से पृथ्वी दबी जा रही थी माथे के मुकुट से आकाश में एक रेखा सी बन रही थी और उसके धनुष की टंकोर से सब लोग क्षुब्ध हो रहे थे
NAVRATRI 2024 देवी अपने सहस्त्र भुजाओ को संपूर्ण दिशाओं में फैलाए खड़ी थी इसके पश्चात उनके दैत्यों के साथ युद्ध छिड़ गया और कई प्रकार के अस्त्रों-शस्त्रों से सब की सब दिशाएं उद्भाषित होने लगी,महिषासुर की सेवा का सेनापति चिक्षुर नामक एक महान असुर था वह आगे बढ़कर देवी के साथ युद्ध करने लगा और दूसरे दैत्यों की चतुरंगिणी सी साथ लेकर चामर भी लड़ने लगा और 7000 महारथियों को साथ लेकर उदग्र नामक महादैत्य आकर युद्ध लगा,और महाहनू नामक असुर एक करोड़ रथियो को साथ लेकर,असिलोमा नामक 5 करोड़ सैनिकों को साथ लेकर युद्ध करने लगा,वाष्कल नमकअसुर 60 लाख असुरों के साथ युद्ध में आ डटा,विडाल नामक असुर एक करोड़ रथियो साथ लड़ने को तैयार हुआ था
NAVRATRI 2024 इन सब के अतिरिक्त और भी हजारों असुर हाथी और घोड़ा साथ लेकर लड़ने लगे और इन सब के पश्चात महिषासुर करोड़ हाथियों और घोड़े सहित वहां जाकर देवी के साथ लड़ने लगे,सभी असुर तोमर ,भिन्दिपाल, शक्ति, मूसल, खड्गो,फरसों, पटियो के साथ रणभूमि में देवी के साथ युद्ध करने लगे
NAVRATRI 2024 कई शक्तियां फेंकने लगे और कोई अन्य शस्त्रादि,इसके पश्चात सबके सब दैत्य अपनी अपनी तलवार हाथों में लेकर देवी की ओर दौड़े और उसे मार डालने का प्रयास करने लगे, मगर देवी ने क्रोध में भरकर खेल ही खेल में उनके सब अस्त्र शस्त्रों को काट दिया इसके पश्चात ऋषियों और देवताओं ने देवी की स्तुति आरंभ कर दी
NAVRATRI 2024 और वह प्रसन्न होकर असुरों के शरीरों पर अस्त्र-शस्त्रों की वर्षा करती रही,देवी का वहां भी क्रोध में भरकर दैत्य सेवा में इस प्रकार विचारने लगा जैसे कि वैन में दावानल फैल रहा हो,युद्ध करती हुई देवी ने क्रोध में भर जितने सांसों को छोड़ा वह तुरंत ही सैकड़ो हजारों गानों के रूप में परिवर्तित हो गए, फरसे, भिन्दिपाल,खड़ग तथा पट्टिश इस इत्यादि अस्त्रों के साथ दैत्य से युद्ध करने लगे,
NAVRATRI 2024 देवी की शक्ति से बढे हुए वह गण दैत्यों का नाश करते हुए ढोल,शंख व मृदंग आदि बजा रहे थे देवी ने त्रिशूल, गदा, शक्ति, खड्ग इत्यादि से सहस्त्र असुरों को मार डाला,कितनों को घंटे की आवाज से यमलोक पहुंचा दिया,कितने ही असुरो को उसने पाश में बांधकर पृथ्वी पर घसीटा,कितनों को अपनी तलवार से टुकड़े-टुकड़े कर दिए और कितनों को गदा की चोट से धरती पर सुला दिया
NAVRATRI 2024 कई दैत्य मुसल की मार से घायल होकर रक्त वमन करने लगे और कई शूल से छाती फट जाने के कारण पृथ्वी पर लेट गए और कितनों की बाण वर्षा से कमर टूट गई,देवताओं को पीड़ा देने वाले दैत्य कट-कट कर मरने लगे कितनों की बाहें अलग हो गई कितनो की गर्दन कट गई,कितनों के सिर कट कर दूर भूमि पर लुढ़क गए,
कितनों के शरीर बीच में से कट गए और कितनों की जंघाए कट गई और वह पृथ्वी पर गिर पड़े
NAVRATRI 2024
कितने ही सिरों व पैरों के काटने पर भी भूमि पर से उठ खड़े हुए और शस्त्र हाथ में लेकर देवी से लड़ने लगे और कई दैत्य गण भूमि में बाज़ो की ध्वनि के साथ नाच रहे थे कई असुर जिनके सर कट चुके थे बिना सिर के धड़ से ही हाथ में शस्त्र लिए हुए लड़ रहे थे
NAVRATRI 2024 दैत्य रह-रहकर ठहरो! ठहरो! कहते हुए देवी को युद्ध के लिए ललकार रहे थे,जहां पर घोर संग्राम हुआ था वहां की भूमि रथ हाथी घोड़े और असुरों के लाशों से भरी हुई थी और असुर सेवा के बीच में रक्तपात होने के कारण रुधिर की नदियां बह रही थी और इस तरह देवी ने असुरों के विशाल सी को क्षण भर में इस तरह से नष्ट कर डाला,जैसे तृण काष्ठ के बड़े समूह को अग्नि नष्ट कर डालती है और देवी का सिंह भी गर्दन के बालों को हिलता हुआ और बड़ा शब्द करता हुआ असुरों के शरीरों से मानो उनके प्राणों को ढूंढ रहा था वहां देवी के ने गढ़ो जब दैत्यों के साथ युद्ध किया तो देवताओं ने प्रसन्न होकर आकाश से उन पर पुष्प की वर्षा की
NAVRATRI 2024
BHARAV AARTI
Add Your Heading Text Here भैरव बाबा की आरती का महत्व लाभ और नियम १- भैरव बाबा जिनको काल भैरव भी कहा जाता है।
SURYA AARTI
SURYA DEV KI AARTI सूर्य देव की आरती महत्व लाभ और उनके नियम सूर्य देव का महत्व १- सूर्य देव को संपूर्ण ब्रह्मांड

Paush Amavasya in 2025 falls on Friday, December 19. date, timing, significance, rituals, remedies, and spiritual benefitSamavasya ki kahani,
Paush Amavasya in 2025 falls on Friday, December 19. date, timing, significance, rituals, remedies, and spiritual benefitS दिनांक एवं तिथि तारीख: शुक्रवार, दिसंबर 19, 205
SATYANARAYAN AARTI
SATYANARAYAN AARTI सत्यनारायण भगवान का परिचय और महत्व (Importance of Satyanarayan Puja) सत्यनारायण भगवान** विष्णु जी का एक अवतार हैं।जो कि अपने आप
motivational story
अधूरी मंज़िल से मिली जीत”motivational story कहानी – “अधूरी मंज़िल से मिली जीत” हर सुबह जब सूरज उदित होता है, वह यह संदेश देता है
MAHAKAL AARTI
MAHAKAL AARTI *महाकाल का अर्थ और महत्व (Importance of Mahakal)** “महाकाल” भगवान शिव का वह स्वरूप है जो (समय) के भी स्वामी हैं —
DUTTATREYA AARTI
DUTTATREYA AARTI दत्तात्रेय जी की आरती का महत्व (Importance of Dattatreya Aarti भगवान दत्तात्रेय त्रिमूर्ति — ब्रह्मा, विष्णु और महेश — तीनों के
VITTHAL AARTI
VITTHAL AARTI विठ्ठल जी की आरती – महत्व, लाभ, नियम और पूरा पाठ विठ्ठल जी की आरती का महत्व (Mahatva)** विठ्ठल जी, जिन्हें

TULSI AARTI
TULSI AARTI तुलसी माता की आरती, महत्व, लाभ और नियम *तुलसी का महत्व (Mahatva) तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि **धार्मिक और औषधीय महत्व वाली
NAVGRAH AARTI
NAVGRAH AARTI **नवग्रह आरती का महत्व, लाभ और नियम नवग्रह आरती का महत्व (Mahatva नवग्रह — सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और
GAYATRI AARTI
GAYATRI AARTI गायत्री माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम गायत्री माता का महत्व (Mahatva) **गायत्री देवी** मां को वेदों की जननी, ज्ञान और
KATYAYNI AARTI
KATYAYNI MA KI AARTI *कात्यायनी माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम कात्यायनी माता का महत्व (Mahatva)** मां **कात्यायनी** नवदुर्गा का छठा स्वरूप हैं।
SHETALA AARTI
SHETALA MATA KI AARTI शीतला माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम शीतला माता की आरती का महत्व (Mahatva) शीतला माता रोगों
ANNAPURNA AARTI
ANNAPURNA MATA KI AARTI अन्नपूर्णा माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम अन्नपूर्णा माता की आरती का महत्व (Mahatva) अन्नपूर्णा माता देवी माँ पार्वती
GANGA AARTI
Add Your Heading Text Here गंगा माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम गंगा माता की आरती का महत्व (Mahatva) गंगा माता
CHANDRA AARTI
CHANDRA DEV KI AARTI **🌕 चंद्र देव की आरती – महत्व, लाभ और नियम 🌕** 🌙 **चंद्र देव का महत्व चंद्र देव को **मन, शांति,

Margashirsha Amavasya 2025 date, spiritual significance, rituals, mythological story (katha), powerful remedies, and spiritual benefits
Margashirsha Amavasya 2025 date, spiritual significance, rituals, mythological story (katha), powerful remedies, and spiritual benefits दिनांक एवं समय तारीख: बुधवार, 17 दिसंबर 2025 अमावस्या तिथि
SHANI DEV KI AARTI
SHANI DEV KI AARTI शनि देव हिंदू धर्म में न्याय के देवता माने गए हैं। वह नवग्रह में एक ऐसे ग्रह हैं और भगवान सूर्य
SANTOSHI MATA KI AARTI
SANTOSHI MATA KI AARTI संतोषी माता की आरती का महत्व लाभ और नियम महत्व 1- संतोषी माता की आरती करने से व्यक्ति के जीवन
MA SARSWATI KI AARTI
MA SARSWATI KI AARTI सरस्वती की आरती का महत्व / लाभ और नियम महत्व १-मां सरस्वती की आरती करने से विद्या धन, ज्ञान
LAXMI AARTI
MA LAXMI JI KI AARTI माँ लक्ष्मी की आरती का महत्व लाभ और नियम महत्व- १- माँ लक्ष्मी की आरती करने से जीवन
DURGA AARTI
AdMA DURGA KI AARTI मां दुर्गा की आरती का महत्व लाभ और नियम मां दुर्गा की आरती का महत्व इस प्रकार है १-
VISHNU AARTI
SHRI VISHNU JI KI AARTI भगवान विष्णु की आरती का महत्व लाभ और नियम महत्व १- भगवान विष्णु की आरती करने से जीवन
KRISHNA AARTI
SHRI KRISNA JI KI AARTI भगवान श्री कृष्ण की आरती का महत्व लाभ और नियम महत्व १- भगवान श्री कृष्ण की आरती करने

margshirsh ka mahina
Margshirsh Ka Mahina मार्गशीर्ष का महीना 6 नवंबर से शुरू हुआ है। इसे अत्यधिक पवित्र और फलदायक माना जाता है इस पूरे महीने में भगवान
RAM AARTI
SHRI RAM JI KI AARTI भगवान श्री राम जी की आरती का महत्व, लाभ और नियम (Importance, Benefits & Rules of Shri Ram Ji Aarti)**
SHIV AARTI
SHRI SHIV JI KI AARTI शिवजी की आरती करने का महत्व ,लाभ और नियम इस प्रकार हैं १- शिव जी की आरती करने से मन
HANUMAN AARTI
SHRI HANUMAN JI KI AARTI हनुमान आरती का महत्व लाभ और नियम १- हनुमान जी की आरती करने से समस्त भयों का नाश होता है
Ganesh aarti
SHRI GANESH JI KI AARTI गणेश आरती का महत्व इस प्रकार है कि गणेश भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए उनकी आरती करना सर्वोत्तम
VITTHAL CHALISA
VITTHAL CHALISA विट्ठल चालीसा का पाठ करने से हृदय पर इसका लाभकारी प्रभाव होता है जिसके फलस्वरुप हृदय की गति हो हृदय की पंपिंग करिया
NAVGRAH CHALISA
NAVGRAH CHALISA नवग्रह चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के कुंडली के समस्त दोष शांत हो जाते हैं जिसके फलस्वरूप उसके जीवन में सुख समृद्धि
KATYAYANI CHALISA
KATYAYANI CHALISA KATYAYANI CHALISA कात्यायनी चालीसा के पाठ से विवाह संबंधी जितनी भी समस्याएं हैं वह दूर होती है शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है
CHAMUNDA CHALISA
Add Your Heading Text Here चामुंडा चालीसा के पाठ से आत्मविश्वास ,साहस में वृद्धि होती है नकारात्मक ऊर्जा भाई और बाधाओ से सुरक्षा मिलती है
SHEETALA MATA CHALISA
SHEETALA MATA CHALISA शीतला चालीसा का पाठ करने से शरीर की बीमारियों से मुक्ति मिलती है मानसिक शांति प्राप्त होती है शीतला माता को आरोग्य
DUTTATREYA CHALISA
DUTTATREYA CHALISA दत्तात्रेय चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है परिवार में प्रेम बना रहता है नकारात्मक
HANUMAN BAHUK CHALISA
HANUMAN BAHUK CHALISA हनुमान बाहुक के पाठ करने से शरीर में पीड़ा गठिया,वात,सर दर्द और जोड़ों के दर्द से मुक्ति मिलती है यह पाठ नियमित
GAYATRI CHALISA
GATATRI CHALISA गायत्री चालीसा के नियमित पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक शांति एकाग्र मन और बुद्धि में वृद्धि होती है इसके साथ ही साथ
BHAIRAV CHALISA
BHAIRAV CHALISA भैरव चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर जितने भी भय और नकारात्मक शक्तियां और बाधाएं रहती है इन सभी से उसकी
KUBER CHALISA
KUBER CHALISA कुबेर चालीसा का पाठ करने से धन और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है आर्थिक तंगी दूर होती है यह शत्रुओं पर विजय दिलाता
chandra chalisa
CHANDRA CHALISA चंद्र चालीसा का पाठ करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है धन और समृद्धि का विकास होता है स्वास्थ्य में लाभ होता है
RAM CHALISA
RAM CHALISA श्री राम चालीसा के पाठ से पूर्ण रूप से शारीरिक मानसिक शांति प्राप्त होती है कार्यों में सफलता मिलती है शत्रु पर विजय
SARSWATI CHALISA
SARSWATI CHALISA सरस्वती चालीसा का पाठ करने से छात्रों को ज्ञान और शिक्षा के साथ ही साथ याद करने की शक्ति में भी वृद्धि मिलती
VISHNU CHALISA
VISHNU CHALISA विष्णु चालीसा का पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है घर में सुख समृद्धि आती है जीवन में किए गए पापों से मुक्ति
SHRI KRISHNA CHALISA
SHRI KRISHNA CHALISA श्री कृष्ण चालीसा का पाठ करने से मन में शांति मिलती है धन,वैभव और यश की प्राप्ति होती है साथ ही साथ
SHRI LAXMI CHALISA
SHRI LAXMI CHALISA लक्ष्मी चालीसा का नियमित रूप से पाठ करने से आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है
RADHA CHALISA
RADHA CHALISA राधा चालीसा का पाठ करने से प्रेम और सौभाग्य की प्राप्ति होती है वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है मानसिक शांति मिलती है
SURYA CHALISA
SURYA CHALISA सूर्य चालीसा का पाठ करने से मान – सम्मान, यश, कीर्ति और व्यक्ति के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है साथ ही साथ शरीर
VISHWAKARMA CHALISA
Add Your Heading Text Here विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सफलता आती है व्यापार, कला निर्माण क्षेत्र में उसे प्रगति

Kartik Amavasya 2025, including its date, significance, rituals, story (katha), remedies, spiritual practices, and benefits.
Kartik Amavasya 2025, including its date, significance, rituals, story (katha), remedies, spiritual practices, and benefits. दिनांक एवं समय तारीख: सोमवार, 17 नवंबर 2025 अमावस्या तिथि
GANGA CHALISA
GANGA AARTI गंगा चालीसा का नियम पूर्वक पाठ करने से प्रत्येक अभिलाषा अवश्य पूरी होती है परिवार में खुशहाली रहती है और सकारात्मक का विकास
MA KALI CHALISA
MA KALI CHALISA मां काली चालीसा का पाठ करने से जीवन में सुख समृद्धि के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है नजर दोष जैसी
SHANI CHALISA
SHANI CHALISA शनि के शुभ प्रभावों से धन की लाभ प्राप्ति, कार्यों में सफलता ,न्याय प्रणाली में सफलता ,हड्डियों की मजबूती, बुद्धि में वृद्धि देता
SHIV CHALISA
Add Your Heading Text Here शिव चालीसा का पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है और भय से मुक्ति प्राप्त होती है रोगों से छुटकारा
GANESH CHALISA
GANESH CHALISA श्री गणेश चालीसा दोहा जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल। विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥ चौपाई जय
DURGA CHALISA
DURGA CHALISA दुर्गा चालीसा का पाठ करने सेआत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है व्यक्ति चिंता से मुक्त हो जाता है शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है
HANUMAN CHALISA
HANUMAN CHALISA हनुमान चालीसा का नियम से पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक रूप से शांति के साथ-साथ शारीरिक व आध्यात्मिक बाल में भी वृद्धि
Santoshi mata chalisa
CHANDRA DEV KI AARTI चंद्र देव की आरती महत्व, लाभऔर नियम चंद्र देव की आरती का महत्व चंद्र देव मन को शांति प्रदान
KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAYA 30
KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAYA 30 भगवान श्री हरि विष्णु सत्यभामा से बोले -हे प्रिय ! नारद जी के इस प्रकार के वचनों को सुनकर
KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAYA 29
KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAYA 29 राजा पृथ्वी ने कहा है मुनिवर आपने कलहा द्वारा मुक्ति पाए जाने का समस्त कथा सुनाई जिससे मैंने बहुत

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAYA 29
KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAYA 29 राजा पृथ्वी ने कहा है मुनिवर आपने कलहा द्वारा मुक्ति पाए जाने का समस्त कथा सुनाई जिससे मैंने बहुत

Pingback: KILAK STROTAMकीलक स्तोत्र का पाठ हिंदी में
Pingback: NAVRATRI 2024KILAK STROTAMकीलक स्तोत्र का पाठ हिंदी में
Pingback: NAVRATRI 2024KILAK STROTAMकीलक स्तोत्र का पाठ हिंदी में
Pingback: NAVRATRI 2024अर्गला स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित | Argala Stotram In Hindi