Table of Contents
Togglebetel पान के पत्तो के अचूक उपाय
betel/पान के पत्तो के अचूक उपाय
यूं तो betel का इस्तेमाल हम खाना खाने के पश्चात करते हैं और इसमें तरह-तरह की चीज डलवा करके इसका आनंद लेते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी betel के पत्तों के अचूक उपाय बताए गए हैं
पान के पत्तों का प्रयोग हम पूजा में भिन्न-भिन्न प्रकार से करते हैं तो आईए जानते हैं कि betel के पत्तों का प्रयोग करके हम किस तरीके से अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का विकास कर सकते हैं और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं
betel भगवान श्री हनुमान ,मां दुर्गा और गणेश भगवान को अत्यधिक प्रिय है
१-हनुमान जी कलयुग के प्रत्यक्ष देवता है अतः इन्हें प्रसन्न करने के लिए आप पान का भोग लगा सकते हैं अगर आपका कोई कार्य लंबे समय तक पूरा ना हो रहा हो उसमें अड़चन आ रही होतो ऐसी स्थिति में आप भगवान को मीठा betel अर्पण कर सकते हैं
इसके लिए आप एक betel के पत्ते में थोड़ी सी गुलकंद, दो लौंग, दो इलायची डाल करके आप भगवान के समक्ष प्रार्थना कर सकते हैं कि हे भगवान मेरी यह मनोकामना है मैं इस मनोकामना को आपको पान के के रूप में समर्पित करता हूं और आपसे आशीर्वाद चाहता हूं सच्चे हृदय के साथ नतमस्तक होकर के भगवान श्री हनुमान जी के समक्ष यह उपाय करें
इसी के साथ ही साथ भगवान को गुड और चने अत्यधिक प्रिय है अतः उन्हें आप गुड़ और चने का भोग भी लगा सकते हैं
२-पान /betel के पत्तों के द्वारा ही आस-पास के नकारात्मक ऊर्जा को भी शेष किया जा सकता हैअगर किसी व्यक्ति को या बच्चे को नजर लगी रहती है तो उसे पान/betel के पत्ते से नजर उतर जाती हैऐसे व्यक्ति को betel के पत्ते में गुलाब की सात पंखुड़ियां अगर खिला दी जाए तो उसे नजर दोष और उससे होने वाले प्रभावों को धीरे-धीरे काम किया जा सकता है
यह प्रक्रिया आप सप्ताह में एक दिन कर सकते हैं और इसी प्रकार से इसे ३ , 5 या 7 बार दोहराएं
३- किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करके थोड़ी देर अगर आप betel के पत्ते को मंदिर में रख करके पूजा पाठ करने के पश्चात घर से बाहर निकलते हैं और यह पान का पत्ता अपने साथ रखते हैं तो ईश्वर का विशेष आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है
४-गणेश भगवान की पूजा करते समय उन्हें पान का भोग अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि गणेश जी को पान अत्यधिक प्रिय है भगवान को पान का पत्ता भोग में अर्पित करने से विशेष अनुकंपा और धन में समृद्धि आती है
५- अगर किसी विशेष कार्य के लिए जैसे किसी का इंटरव्यू हो या बच्चों की परीक्षा हो तो ऐसी स्थिति में अगर पान के पत्ते पर लौंग और सुपारी अर्पित करके भगवान पर इसके पश्चात आप अपने काम के लिए जाते हैं तो यह आपको ईश्वर का आशीर्वाद प्रदान करता है और आपके कार्यों में सफलता आपको प्राप्त होती है
५-मां दुर्गा को भीपान भोग के रूप में लगाया जाता है उन्हें भीपान के पत्ते पर लौंग और सुपारी अर्पित करकेभोग लगाते हैं
६- कहां जाता है कि भगवान हनुमान जी को अगर 11 या 21 पान के पत्तों की माला चढ़ा दी जाए तो इससे भगवान अतिरिक्त प्रसन्न होते हैं इन पान के पत्तों पर आप श्री राम भी लिखकर भगवान को या माला अर्पण कर सकते हैं
७- शिव भगवान को भी पान अत्यधिक प्रिय है शिव भगवान को पान अर्पित करने के लिए पान के पत्ते पर गुलकंद के साथ ही साथ सौंफ, सुपारी से बना हुआ पान अर्पित करना चाहिए और अपनी मनोकामना उनसे प्रकट करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए
८- पान के पत्तों का महत्व स्कंद पुराण में भी मिलता है कहा जाता है कि जब देवताओं ने समुद्र मंथन किया था तो इस मंथन के दौरान उन्होंने पान के पत्ते का प्रयोग किया था इसीलिए आज पूजा में पान का विशेष महत्व और उसके उपाय किए जाते हैं
९- जब कभी भी शिव भगवान को पान का पत्ता चढ़ाया जाता है तो उसे पर आप ओम लिखकर के इसे शिवलिंग परअर्पित कर सकते हैं
१०- अगर आप शुक्रवार का व्रत रखते हैं या मां वैभव लक्ष्मी की आप घर में पूजा करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आप पान के पत्तों पर इलायची रखकर के जो की मां को अत्यधिक प्रिय है अर्पण कर सकते हैं