Broom के उपाय जान कर आप चौक जायेंगे /AMAZING BENEFITS OF BROOM

Broom के ये उपाय जान कर आप चौक जायेंगे 

हम अपने घर में Broom  का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं,यह हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है हमारे शास्त्रों के अनुसारBroom

 को हम मां लक्ष्मी के साथ जोड़ते हैं जिस घरों में झाड़ू को ध्यान पूर्वक और अच्छी तरीके से रख-रखाव के साथ रखा जाता है पहले तो यह सुव्यवस्थित होना बताता है और दूसरी तरफ यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लक्ष्मीके आने के शुभ मार्ग सुनिश्चित करता है

मां लक्ष्मी जी पर प्रसन्न होती है उनका घर ऐश्वर्या आर्थिक सुख के साथ-साथ मानसिक सुख के साथ भी परिपूर्ण रहता है जिस घर में सफाई का विशेषता ध्यान रखा जाता है उसे घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है और जिससे हर व्यक्ति का उसे घर में रहने का मन लगता है और वह अच्छी तरीके से पूजा पाठ करते हैं जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और मन ऐसे ही घर में अपना स्थान बनती हैं

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हम कई तरीके के उपाय को करते हैं जिसमें से यह एक मुख्य उपाय है Broom का उपाय जिसे हम कई तरीके से अनदेखा कर देते हैं और कई छोटी-छोटी गलतियां हम करते हैं

आइये जान लेते हैं कि Broom का उपयोग हम सुव्यवस्थित तरीके से किस प्रकार कर सकते हैं

1-कहा जाता है कि सुबह उठने सेअपने घर का एक बार BROOM उठते ही लगाना चाहिए जिससे हम सारे नकारात्मक ऊर्जा को उठाते ही बाहर कर देते हैं

2-कभी भी रात को सोने से पहले झाड़ू नहीं लगना चाहिए इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं

3-सूर्यास्त के बाद भी Broom नहीं लगना चाहिए क्योंकि सूर्यास्त में ही मां लक्ष्मी घरों मेंप्रवेश करती हैं ऐसी स्थिति में झाड़ू लगाने से मन नाराज हो जाती हैं

4-अगर कोई व्यक्ति किसी काम से बाहर जा रहा है तो ऐसी स्थिति में भी उसे घर के व्यक्ति के बाहर जाने पर उसके पीछे Broom नहीं लगना चाहिए इससे उसे व्यक्ति के काम में बाधा भी आती है और इसके नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं

5- Broom को हमेशा ऐसे जगह रखना चाहिए जहां पर किसी की नजर ना पड़े

6- ध्यान रखना चाहिए कि Broom पर कभी भी पर ना पड़े,अगर ऐसी स्थिति में कभी भूल से पर पर भी जाता है तो उनसे माफी मांग करके व्यवस्थित तरीके से उसे रख देना चाहिए

7-Broom को कभी भी खुल खड़ा भी नहीं रखना चाहिए हमेशा नीचे जमीन से सुला कर करके रखना चाहिए

8- दीपावली के दिन नई Broom अवश्य खरीदनी चाहिए और उसे दिन इस झाड़ू के प्रयोग से अपने घर को साफ भी करना चाहिए

9- नयी  झाड़ू/BROOM खरीदने के बाद पुरानी झाड़ू को ऐसे ही डस्टबिन में या यहां वहां नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उसमें एक काला धागा बांधकर केआप अमावस्या होलिका दहन या ग्रहण खत्म होने के बाद फेक सकते हैं

१०-झाड़ू/BROOM को फेंकने के लिए गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के दिनों का चयन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होते हैं

११-नयी झाड़ू/BROOM का इस्तेमाल आप शनिवार को कर सकते हैं और मन से उनकी विशेष अनुकंपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करें

१२- कई बार टूटी हुई झाड़ू/BROOM का इस्तेमाल भी किया जाता है जो भूल करके भी व्यवहार नहीं करनी चाहिए यह घर की आर्थिक स्थिति को खराब कर सकता है

१३- कभी किसी को झाड़ू दान में भी नहीं देनी चाहिए लेकिन आप धनतेरस के दिन जब झाड़ू खरीद के लाते हैं तो इस दिन झाड़ू का दान आप कर सकते हैं यह दान आप मंदिर में करें,झाड़ू का दान हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में गुप्त तरीके से करना चाहिए जिसकी किसी को खबर भी ना चले जब झाड़ू का दान किसी शुभ त्यौहार के दिन किया जाता है तो इस दान की महत्व कई गुना बढ़ जाती है

१४- भूल के भी झाड़ू को रसोई घर में नहीं रखना चाहिए ,क्योंकि रसोई में हम खाना बनाते हैं झाड़ू पोछा का संबंध घर की नकारात्मक ऊर्जा के साथ ही साथ गंदगी को साफ करना भी होता है ऐसी स्थिति में अगर झाड़ू को रसोई घर में रखा जाता है तो इसका अर्थ यह है कि आप गंदगी को वहीं रख रहे हैं जो की वस्तु के हिसाब से भी उचित नहीं है

१५-जब भी आप नहीं झाड़ू लेकर के आए झाड़ू से अपने घर की सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए प्रार्थना करना चाहिए तभी आप इसको व्यवहार करें

1 thought on “Broom के उपाय जान कर आप चौक जायेंगे /AMAZING BENEFITS OF BROOM”

  1. Pingback:  SALT/नमक के 10 चमत्कारिक उपाय remedies to remove negative energy

Comments are closed.