30 DIWALI REMEDIES दिवाली में किये जाने वाले ३० सरल उपाय/diwali mein kiye jane 30 saral upay

Table of Contents

DIWALI दीपों का त्यौहार है यह त्यौहार कार्तिक माह में मनाया जाता है इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या की ओर लौटे थे और इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने दीपक जलाकर भगवान का स्वागत किया था इसी उपलक्ष्य में हम DIWALI का त्योहार हर वर्ष पड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं

 

DIWALI का संपर्क महालक्ष्मी माता से है जो धन की देवी है इस दिन माता रानी की पूजा करके अभीष्ट फलों को प्राप्त किया जा सकता हैकुछ ऐसे उपाय हैं जिनको करने से माता रानी प्रसन्न होती है और आप पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं

 

१-सर्वप्रथम DIWALI के कई दिन पहले से ही हम सफाई करना शुरू कर देते हैं अतः मुख्यतया जितनी हम अपने घर में सफाई रखते हैं जो चीज हमारे इस्तेमाल की नहीं है उनको हमें निकाल देना है और घर पूर्णता साफ सुथरा होना चाहिए, इससे सकारात्मकता का विकास होगा और साफ घर में पूजा पाठ करने से मन भी लगता है और उसका उचित फल भी प्राप्त होता है

DIWALI के दिन झाड़ू का महत्व
१-सबसे पहले झाड़ू इस दिन अवश्य खरीदनी चाहिए और झाड़ू को कभी भी पैर नहीं लगना चाहिए

२- झाड़ू को हमेशा छुपा करके रखना चाहिए और इसे उत्तर दिशा में रखना लाभकारी माना जाता है

२-DIWALI/ की रात मेंभूल कर भी रात को हम झाड़ू नहीं लगते हैं और नहीं इस दिन घर से कूड़े को बाहर फेंकना चाहिए

३-घर के भंडार भरे रहे इसीलिए इस दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए और माता रानी से प्रार्थना करनी चाहिए कि आपके घर में सदैव अन्य भंडार भर रहे और उनकी कृपा दृष्टि बनी रहे

४-DIWALI में माता लक्ष्मी के साथ आप विष्णु भगवान को भी उनके साथ में अवश्य पूजना चाहिए क्योंकि माता रानी एक पल भी विष्णु जी के बगैर नहीं ठहरती हैं परिवार समेत उनकी पूजा अवश्य करनी चाहिए

५-जब भी हम DIWALI के दिन माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की नई मूर्तियां लाते हैं तो इन मूर्तियों का विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा स्थापित करना चाहिए और उससे पहले मंदिर की सफाई भली-भांति कर लेनी चाहिए
मंदिर पर बिछाए जाने वाले कपड़े का भी विशेष महत्व है अगर ईशान कोण में आप पूजा कर रहे हैं तो आपको लाल कपड़ा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ईशान कोण नॉर्थ वेस्ट की दशा जल तत्व की दशा होती है यहां पर आप पीले रंग का कपड़ा बिछा सकते हैं

६-गणेश भगवान का मन ही मन आवाहन करके ओम श्री गणेशाय नमः 11 बार बोल करके भगवान गणेश की मूर्ति और माता लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए और माता रानी को दिल से अपने निवास स्थान से अपने घर के निवास स्थान पर बुलाने का आग्रह करना चाहिए

७- मूर्तियों की शुद्धता के लिए आप मंत्र के उच्चारण के साथ गंगाजल छिड़क करके उसे स्थान को पवित्र कर दें

 ८-DIWALI पूजा के दिन तामसिक भोजन से बचना चाहिए इस प्रकार तामसिक मन से की गई पूजा का प्रभाव नहीं रहता है अतः बाहरी शुद्धता के साथ-साथ मन की शुद्धता का भी होना आवश्यक है

९- DIWALI की रात में जो दीपक जलाया जाता है उसे दीपक की लौ रात भर जलती रहे इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए इसके लिए आपको बाती थोड़ी सी मोटी बनानी चाहिए और इसी के साथ उसकी लंबाई पर भी ध्यान रखना चाहिएऔर हो सके अगर किसी प्रकार से हवा का संपर्क उसे आता हो तो शीशे के लैंप से उसे ढक देना चाहिए

१०-रसोई घर को भी साफ सुथरा रखना चाहिए क्योंकि झूठा बर्तन रहेगा तो उसे नकारात्मक शक्ति आएगी और माता रानी का प्रवेश इस दिन होता है तो साफ सफाई का इसमें भी बहुत ही ध्यान रखना आवश्यक है

११-घर के मुख्य द्वार पर अक्सर जूते चप्पल बिखरे रहते हैं इस दिन विशेष ध्यान जूते चप्पलों को अंदर रख देना चाहिए और दैनिक जीवन में भी जूते चप्पल घर के मुख्य द्वार पर फैले हुए नहीं होने चाहिए

१२- DIWALI के दिन अशोक के पत्तों का बंधनवार जरूर बनना चाहिए,आप चाहे तो इन पत्तों पर ही ओम या स्वास्तिक का चिन्ह भी कुमकुम से बना सकते हैं जो की सकारात्मक को आकर्षित करता है

१३- DIWALI का दिन आर्थिक समृद्धि को आकर्षित करता है आप किसी भी चीज में निवेश कर सकते हैं लेकिन अगर किसी को पैसा देना हो तो इस दिन किसी को भी पैसा देना या घर से पैसा बाहर निकलना नहीं चाहिए

१४- DIWALI की पूजा करते समय तुलसी मां के पास भी दीपक अवश्य जलाना चाहिए और उन्हें चुनरी, सिंदूरआदि भी लगाकर उन्हें सजा सकते हैंजिससे सुख समृद्धि बनी रहती है

१५- मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल ,गुलाब का इत्र ,कमल का फूल,मेवों से बानी हुए खीर का अवश्य भोग लगाना चाहिए इस दिन आप गुलाब की अगरबत्ती का भी इस्तेमाल करके घर को सुगंधित वातावरण प्रदान कर सकते हैं जिससे माँ खुशबू के द्वारा ही आपके घर में प्रवेश करती हैं

१५-DIWALI की रात को लक्ष्मी सूक्त का पाठ अवश्य करना चाहिए,आप इस दिन से ही लक्ष्मी सूक्त का पाठ कम से कम 40 दिन तक रोज एक बार कर सकते हैं जिससे माता रानी की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी

१६- DIWALI के दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष विधान है इस दिन हनुमान जी की पूजा करते समय आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं और आरती के समय तेल में दो लौंग अवश्य दें जो कि आपको एक सुरक्षा प्रदान करते हैं

१७- इसी दिन से ही आप खाना बनाते समय जो पहली रोटी बनाते हैं उसका भोग आप पहले गाय माता को लगे और उसी दिन से स्टार्ट करते हुए आप निरंतर जीवन पर्यंत गाय माता को रोटी खिला सकते हैं जिससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है १८- DIWALI के दिन आप माँ लक्ष्मी के मंत्रो का भी उच्चारण कमल गट्टे की माला से कर सकते हैं

१९-माँ लक्ष्मी के के साथ-साथ कुबेर भगवान की पूजा भी करनी चाहिए जिससे आपके धन-धान्य में वृद्धि हो
२०- यह त्यौहार समृद्धि का त्यौहार है धन- संपत्ति के साथ ही साथ प्रेम सौहार्द को भी बताती है अतः इस दिन किसी भी प्रकार से झगड़ा या गलत व्यवहार से बचना चाहिए और इसी का क्रमिक अभ्यास करते रहने से व्यवहारिक जीवन में भी सफलता प्राप्त होती है २१-इस दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए जो पेट गमले में गिरे हुए हैं उन्हीं को ही धोकर इस्तेमाल करना चाहिए

२२-मां लक्ष्मी को कमल का फूल अत्यधिक प्रिय है अतः इस दिन कमल का फूल अवश्य मां को अर्पित करना चाहिए २३- DIWALI की पूजा आरंभ करने से पहले ,सूर्य भगवान गणेश भगवान ,मां दुर्गा, शिव भगवान और विष्णु भगवान का आवाहन अवश्य करना चाहिए

२४- DIWALI की पूजा करते समय स्थायी लगन का विशेष ध्यान रखना चाहिए इस समय की गई पूजा से मां लक्ष्मी का स्थाई निवास आपके जीवन में रहता है

२५-DIWALI की रात को पूजा करने से पहले आप हल्दी सुपारी थोड़े से अक्षत और नागकेसर कोअगर एक पोटली में बांधकर के पूजा करते समय मां के सामने रख दें और दूसरे दिन पूजा के पश्चात अगर आप इस तिजोरी में रख लेते हैं तो इसे प्राण प्रतिष्ठित माना जाता है इससे आपके धन में वृद्धि होती है आपको पूजा के सामने यह वस्तु में रखते समय मन से सच्चे दिल से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह अपना आशीर्वाद इन सब में बनाए रखें और इनके इस्तेमाल से आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि बनी रहे

जब भी किसी छोटे से उपाय को करते समय हम सच्चे दिल से उसके अंदर इंटेंशंस डालते हैं तो वह चीज एक तरीके से मेनिफेस्टेशन का काम करती हैं तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी मनोकामना जल्दी पूरी हो तो आपको उसे समय कम से कम 5 मिनट तक भगवान का ध्यान करके उन चीजों में पॉजिटिव एनर्जी, सकारात्मक ऊर्जा डाल करके उनकी पूजा करनी चाहिए तो उसका फल कई गुना ज्यादा होता है

२५- DIWALI की पूजा में प्रत्येक कमरे में शंख और घंटी जरूर बजना चाहिए जिससे सकारात्मक आती है और मां का आशीर्वाद भी मिलता है

२६-इस दिन 5 गोमती चक्र को साफ जल से अथवा गंगाजल से साफ करके पूजा के स्थान पर अवश्य रखना चाहिए और दूसरे दिन लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख सकते हैं

२७-आप इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में भी जल भरकर रखकर पूजा कर सकते हैं और अपने दैनिक जीवन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही साथ एकाक्षी नारियल और हत्था जोड़ी की भी पूजा करके माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं

२८-DIWALI के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खाना अवश्य खिलाना चाहिए इससे मां कीआप पर विशेष कृपा बनी रहती है और इसी दिन से शुरुआत करके आप प्रत्येक शुक्रवार को भी मछलियों को खाना खिला सकते हैं

२९-माता लक्ष्मी की विष्णु भगवान के साथ ऐसे चित्र की पूजा करें जिसमें माता रानी भगवान विष्णु के पैर दबा रही हैं इससे माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान दोनों ही की ही अनुकंपा आपको प्राप्त होती है

३०- पीपल के पत्ते पर कुमकुम चंदन से श्री राम लिख करके पूजन के समय माँ के समक्ष रखकर केअन्य दिन इसे आप अपने लॉकर में रख सकते है

३१- DIWALI के समय गणेश भगवान की पूजा में उनका दूर्वा घास के साथ-साथ लड्डू का भोग अवश्य लगाना चाहिएऔर मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई बहुत पसंद है अतः आप शुद्ध घी में बनी हुई मिठाई का भोग अवश्य लगे

 
 
 
 
 
Drag widget here

Leave A Comment

Logged in as beingshalini. Edit your profileLog out? Required fields are marked *

1 thought on “30 DIWALI REMEDIES दिवाली में किये जाने वाले ३० सरल उपाय/diwali mein kiye jane 30 saral upay”

  1. Pingback: MANGALVAR VRAT KATHA / मंगलवार व्रत की संपूर्ण कथा विधि एवं आरती सहित एवं मंगलवार व्रत करने के लिए लाभ

Comments are closed.