kali mirch ke upay

काली मिर्च के उपाय-

 

काली मिर्च का उपयोग हम अपने खाना बनाने और विभिन्न प्रकार कीअन्य उपयोगी में इसे इस्तेमाल करते हैं यह हमारे खाने को बहुत ही अधिक स्वादिष्ट बना देता है और हमारे शरीर में कुछ अगर खाद्य पदार्थों की या विटामिन बी और कैल्सियम या पोटेशियम आदि की मात्रा को भी यह पूरा करता है या हाई ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करने में हमारी मदद करते हैं

 

काली मिर्च अनेक चमत्कारिक है हमारे खानेको स्वादिष्ट और भरपूर मात्रा मेंएक संतृप्त भोज्य पदार्थ बनाने के साथ ही साथ इसका ज्योतिष में भी अनेक महत्व है

 

1 -हमारे भारत के प्राचीन ग्रंथ जिसमें शिव पुराण के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपनी मनोकामना के साथ शिवलिंग पर काली मिर्च अर्पित करता है तो इससे समस्त रोगों का नाश हो जाता है साथ ही साथ व्यक्ति को शिव भगवान की असीम कृपा भी प्राप्त होती है यह समस्त उपाय नियमित रूप से करना चाहिए और नियमित रूप से करने पर इसे उचित आशीर्वाद की प्राप्ति होती है

 

2-अगर किसी व्यक्ति को नजर लगी हुई है या कई बार बच्चे भी नजर की वजह से बहुत ज्यादा परेशान होते हैं तो आप एक मिट्टी का दीपक ले सकते हैं और एक मिट्टी के दीपक में 7 से 8 दाने काली मिर्च के अगर ले लें और उसमें थोड़ा सा कपूर मिला करके इसे जला दें तो इससे निकलने वाले धुआँ नकारात्मक शक्तियों का विनाश करता है और साथ ही साथ सकारात्मकता काआगमन होता है यह क्रिया आप सप्ताह में एक बार कर सकते हैं अथवा अन्य कमरों में भी इसके धुएं को आप दिखा सकते हैंइन छोटे-छोटे उपाय से घर के जितने भी ग्रह दोष होते हैं इनसे भीछुटकारा मिलता है औरअनुकूल फल की प्राप्ति होती है

3- कई बार ऐसा होता है कि हम किसी भी कार्य को करने के लिए मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन कई बार हमारा काम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो ऐसी स्थिति में आप जब भी अपने काम के संबंध में घर से बाहर प्रवेश करने वाले होते हैं उससे पहले ही अपने घर के दरवाजे पर अथवा दहलीज जिसे कहा जाता है उसे पर कुछ दाने अगर आप काली मिर्च के बिखेर देते हैं और उन पर आप जाते समय अपने पैरों को रखकर उसकी ऊपर से  जाते हैं तो यह आपके लिए शुभ परिणाम का संकेत उजागर कर देता है यह करते हुए आपके पीछे मुड़कर के नहीं देखना चाहिए, घर के अन्य सदस्य इससे बाद में उठा सकते हैं लेकिन आपकोअपने काम पर सीधा चले जाना चाहिए

 

4-कई बार ग्रहो की दशा ऐसी होती है जो मनुष्य को संकटों का सामना करना ही पड़ता है ऐसी स्थिति में हमारे शास्त्रों में कई उपाय भी हैं जिसमें से अगर शनि के कष्ट से किसी व्यक्ति को लाभ प्राप्त करना हो तो उन्हें काले कपड़े में कुछ काली मिर्च के दाने आप आठ दाने ले सकते हैं और उसमें ₹11 बंद करके किसी ऐसे व्यक्ति को देना चाहिए जिससे बहुत ही आवश्यकता हो अथवा अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति ना मिल रहा हो जिससे आप दे सके तो आप इस मंदिर में भी चुपचाप एक कोने में शनि मंदिर में रख सकते हैं इससे भी आप पर ईश्वर की अद्भुत कृपा प्राप्त होती है यह उपाय एक व्यक्ति के लिए एक ही बार किया जाता है अगर घर में 5 सदस्य हैं तो 5सदस्यों के लिए पांच प्रकार से यह पोटली रखी जाएगी

 

5- कई बार इन छोटे-छोटे उपाय के साथ कुछ उपाय हम जाने अनजाने में भी कर लेते हैं जिनका इस्तेमाल हम अपने खाद्य पदार्थों में करते हैं अगर हम काली मिर्च का सेवन अपने खाद्य पदार्थों में करते हैं तो इससे भी हमें बहुत उपकार मिलता है आप इसे दही में मिलाकर खा सकते हैं अथवा अगर आप सलाद खा रहे हैं तो उसके ऊपर भी छिडककर  खा सकते हैं इस प्रकार काली मिर्च के सेवन से भी आपके ऊपर अद्भुत कृपा ईश्वर की प्राप्त होती है और ग्रहों को संतुलित होने में भी सहायता मिलती है

 

6- शनि देव की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की पूजा का भी विधान है कहा जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि का असर कम हो जाता है और कई प्रकार के दोष समाप्त हो जाते हैं

 

7-शनिवार के दिन ही कई चीजों जैसे कि काला कपड़ा हो गया इसमें आप कोई काला वस्त्र भी दे सकते हैं या कोई  रुमाल भी हो सकता है काले चने और काली मिर्च को ऐसे व्यक्ति को दान देना चाहिए जो अधिक जरूरतमंद हो

 

8- अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार से धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है अथवा उसे अब धन प्राप्ति के रास्ते खोलने हैं तो उसे व्यक्ति को दीपक में तेल डाल करके जलाना चाहिए और उसमें थोड़े दाने 8 से 10 काली मिर्च के डाल करके जला सकते हैं इसके बाद कुछ ही समय पर कई दीपक के जलते जलते काली मिर्च भी उसी में जल जाती है इससे भी धन प्राप्त करने के सुमार्ग खुल जाते हैं

 

9-अगर कोई व्यक्ति नौकरी प्राप्त करना चाहता है या नौकरी में उसे प्रमोशन चाहिए और ऐसा किसी भी प्रकार से अपने कार्य संबंधी परेशानियों से कोई व्यक्ति जूझ रहा है तो उसे सबसे सरल उपाय यह करना है कि अपने घर से निकलते हुए मंगलवार के दिन पांच काली मिर्च लेकर के पूर्व दिशा की मुंह करके खड़ा हो जाना चाहिए और ईश्वर से अपनी इच्छा पूर्ति की कामना की प्रार्थना करनी चाहिए और कार्य में आ रही बढ़ाओ सेछुटकारा प्राप्त करने के लिए भी प्रार्थना करना चाहिए

 

10-कई बार ना चाहते हुए भी धन का खर्च अधिक होता है या किसी भी प्रकार से धन हानि हो जाती है तो ऐसी स्थिति में शाम के समय में काली मिर्च के 5 देने लेने चाहिए और सात बार अपने सर से घूम करके चौराहे पर अथवा किसी ऐसी जगह पर जहां पर व्यक्तियों का ज्यादा आना-जाना ना हो ऐसी स्थिति में वहां पर फेंक देना चाहिए ,इसे आप चारों दिशाओं में फेंक सकते हैं जिससे कि चारों दिशाओं से आपकी रक्षा होती है

 

11-अगर कोई व्यक्ति धन की इच्छा रखता है तो उसे काली मिर्च का यह प्रयोग जरूर अपनाना चाहिए आपकोसात  या आठ दाने काली मिर्च के लेकर के एक पोटली में बनाकर बांध देना चाहिए और उसी के साथ उसमें एक सिक्का भी रखना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए यह कहना चाहिए कि आप मुझे धन-धान्य से भरपूर करें और समस्त समस्याओं का समाधान करें 

 

कोई भी उपाय करने से पहले उसमें ईश्वर का सच्चे मन से आवाहन अवश्य करना चाहिए,छोटे-छोटे उपाय भी अगर सच्चे मन से ईश्वर के सामने कामना रखकर किए जाते हैं तो वह अत्यधिक बलवान हो जाते हैं उनमें ईश्वर के अनुकंपा जब प्राप्त हो जाती है उसमें ईश्वर का आशीर्वाद समाहित हो जाता है तो वह कहीं गुना फल देता है इसीलिए किसी भी उपाय को करने से पहले अपने मन, वचन, कर्म तीनों से ही ईश्वर के समक्ष तक नतमस्तक होकर के इन उपायों का सच्चे हृदय से पालन करना चाहिए क्योंकि जब भी हम किसी भी छोटे से उपाय को भी सच्चे मन से करते हैं तो उसका फल कई गुना मिलता है और कहीं हमारी भावना अगर यह हमारी श्रद्धा कमजोर हो जाती है तो यह हमें उचित फल नहीं देते हैं

 

इस प्रकार से यह समस्त उपाय आप किसी ज्योतिषी की निगरानी में अवश्य करें एक बार उनसे सलाह अवश्य ले ली 

BHARAV AARTI

Add Your Heading Text Here भैरव बाबा की आरती का महत्व लाभ और नियम   १- भैरव बाबा जिनको काल भैरव भी कहा जाता है।

Read More »

SURYA AARTI

SURYA DEV KI AARTI सूर्य देव की आरती महत्व लाभ और उनके नियम   सूर्य देव का महत्व   १- सूर्य देव को संपूर्ण ब्रह्मांड

Read More »

SATYANARAYAN AARTI

SATYANARAYAN AARTI   सत्यनारायण भगवान का परिचय और महत्व (Importance of Satyanarayan Puja)   सत्यनारायण भगवान** विष्णु जी का एक अवतार हैं।जो कि अपने आप

Read More »

motivational story

अधूरी मंज़िल से मिली जीत”motivational story  कहानी – “अधूरी मंज़िल से मिली जीत” हर सुबह जब सूरज उदित होता है,  वह यह संदेश देता है

Read More »

MAHAKAL AARTI

MAHAKAL AARTI *महाकाल का अर्थ और महत्व (Importance of Mahakal)**   “महाकाल” भगवान शिव का वह स्वरूप  है जो  (समय) के भी स्वामी हैं —

Read More »

DUTTATREYA AARTI

DUTTATREYA AARTI   दत्तात्रेय जी की आरती का महत्व (Importance of Dattatreya Aarti   भगवान दत्तात्रेय  त्रिमूर्ति — ब्रह्मा, विष्णु और महेश — तीनों के

Read More »

VITTHAL AARTI

VITTHAL AARTI विठ्ठल जी की आरती – महत्व, लाभ, नियम और पूरा पाठ   विठ्ठल जी की आरती का महत्व (Mahatva)**   विठ्ठल जी, जिन्हें

Read More »

TULSI AARTI

TULSI AARTI तुलसी माता की आरती, महत्व, लाभ और नियम *तुलसी का महत्व (Mahatva) तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि **धार्मिक और औषधीय महत्व वाली

Read More »

NAVGRAH AARTI

NAVGRAH AARTI **नवग्रह आरती का महत्व, लाभ और नियम नवग्रह आरती का महत्व (Mahatva नवग्रह — सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और

Read More »

GAYATRI AARTI

GAYATRI AARTI गायत्री माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम गायत्री माता का महत्व (Mahatva)  **गायत्री देवी** मां को वेदों की जननी, ज्ञान और

Read More »

KATYAYNI AARTI

KATYAYNI MA KI AARTI *कात्यायनी माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम कात्यायनी माता का महत्व (Mahatva)** मां **कात्यायनी** नवदुर्गा का छठा स्वरूप हैं।

Read More »

SHETALA AARTI

SHETALA MATA KI AARTI शीतला माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम   शीतला माता की आरती का महत्व (Mahatva)   शीतला माता रोगों

Read More »

ANNAPURNA AARTI

ANNAPURNA MATA KI AARTI अन्नपूर्णा माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम  अन्नपूर्णा माता की आरती का महत्व (Mahatva) अन्नपूर्णा माता देवी माँ पार्वती

Read More »

GANGA AARTI

Add Your Heading Text Here  गंगा माता की आरती का महत्व, लाभ और नियम    गंगा माता की आरती का महत्व (Mahatva)   गंगा माता

Read More »

CHANDRA AARTI

CHANDRA DEV KI AARTI **🌕 चंद्र देव की आरती – महत्व, लाभ और नियम 🌕** 🌙 **चंद्र देव का महत्व  चंद्र देव को **मन, शांति,

Read More »

SHANI DEV KI AARTI

SHANI DEV KI AARTI शनि देव हिंदू धर्म में न्याय के देवता माने गए हैं।  वह नवग्रह में एक ऐसे ग्रह हैं और भगवान सूर्य

Read More »

SANTOSHI MATA KI AARTI

SANTOSHI MATA KI AARTI संतोषी माता की आरती का महत्व लाभ और नियम   महत्व 1- संतोषी माता की आरती करने से व्यक्ति के जीवन

Read More »

MA SARSWATI KI AARTI

MA SARSWATI KI AARTI सरस्वती की आरती का महत्व / लाभ और नियम   महत्व   १-मां सरस्वती की आरती करने से विद्या धन, ज्ञान

Read More »

LAXMI AARTI

MA LAXMI JI KI AARTI माँ लक्ष्मी की  आरती का महत्व लाभ और नियम      महत्व-   १- माँ लक्ष्मी की आरती करने से जीवन

Read More »

1 thought on “kali mirch ke upay”

  1. Pingback: Cardamom remedies/इलायची के चमत्कारिक उपाय -

Comments are closed.