KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3

 

कार्तिक मास के तीसरे अध्याय में सत्यभामा पूछती हैं कि कार्तिक मास ही सब मासों में श्रेष्ठ क्यों है ? सब मासों में कार्तिक मास ही आपको अधिक प्रिय क्यों है ? इसका वर्णन भगवान कृष्ण उन्हें सुनाते हैं। 

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3

सत्यभामा ने पूछा-हे स्वामिन् ! कालरूपधारी आपके, सभी (वर्ष, मास, दिन आदि) अङ्ग-प्रत्यङ्ग एक समान महत्व रखते हैं, अतः KARTIK MAAS ही सब मासों में श्रेष्ठ क्यों है ? फिर सब तिथियों में एकादशी और सब मासों में कार्तिक मास ही आपको अधिक प्रिय क्यों है ? हे देवेश ! इसका कारण कहिए।

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3श्रीकृष्णचन्द्रजी ने कहा- हे प्रिय ! तुमने मुझसे बहुत अच्छी बात पूछी। इस विषय में महाराजा वेन के पुत्र पृथु और नारद का संवाद कहता हूं, उसे एकाग्र मन से सुनो। इसी प्रकार एक समय में नारदजी से राजा पृथु ने प्रश्न किया था और सर्वज्ञ नारदजी ने पृथु को कार्तिक मास की महिमा बतलाई थी। 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3नारदजी ने कहा-हे राजन् ! बहुत दिन पहले समुद्र का शंखासुर नामक अत्यन्त शक्तिशाली और पराक्रमी एक राक्षस-पुत्र तीनों लोकों को मंथ डालने (जीत लेने) में समर्थ हुआ।

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3उस शंखासुर ने स्वर्गलोक में रहनेवाले देवताओं को जीतकर और इन्द्रादि दशों लोकपालों के अधिकारों को छीन लिया। उससे डर कर समस्त देवगण सुमेरु (स्वर्ण) पर्वत की कन्दराओं में अपनी स्त्री तथा कुटुम्ब के साथ उसका अवरोध करते हुए बहुत दिनों तक छिपे रहे।

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3 जब सब देवगण सुमेरु पर्वत की  कन्दराओं में आसन जमाकर निश्चिन्त होकर रहने लगे, तब वह राक्षस सोचने लगा कि यद्यपि मैंने सब देवताओं को जीत लिया है और इनका अधिकार छीन लिया है तो भी ये लोग बलवान् ही ज्ञात होते हैं;

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3अतः अब हमको क्या करना चाहिए ? आज मुझे ज्ञात हुआ है कि ये सब देवता वेदमन्त्रों से बलवान् हो रहे हैं, उनके वेदों को हर लेने से ये स्वतः बलहीन हो जाएंगे। नारदजी ने कहा-ऐसा मानकर शंखासुर विष्णु भगवान् को सोते देख सत्यलोक से स्वयं उत्पन्न समस्त वेदों को चुरा लाया। जिस समय वह वेदों को चुरा रहा था, उसी समय बीजों के साथ यज्ञमन्त्र उसके डर से जल में छिप गए। 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3शंखासुर भी वेदमन्त्रों और बीज मन्त्रों को खोजता हुआ समुद्र के भीतर घूमने लगा; किन्तु वह राक्षस उन वेदमन्त्रों को एक स्थान पर कहीं भी नहीं पा सका। इसी समय ब्रह्माजी भी सब देवताओं के साथ पूजन-सामग्री और उपहार लेकर बैकुण्ठ-लोक में विष्णु भगवान् की शरण में पहुंचे।

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3श्री विष्णु भगवान् को प्रगाढ़ निद्रा से जगाने के लिए गाने-बजाने तथा धूप-गन्धादिकों से बारम्बार उनका पूजन करने लगे। उन लोगों की इस आराधना से प्रसन्न होकर विष्णु भगवान् जाग उठे। उस समय देवताओं ने हजारों सूर्य के तेज सदृश देदीप्यमान विष्णु भगवान् को देखा। तत्पश्चात् देवताओं ने विविध सामग्री द्वारा षोडशोपचार से विष्णु भगवान् का पूजन करके पृथ्वी पर दण्डवत् किया, तब विष्णु भगवान् ने उनसे कहा-हम आप लोगों के इस कीर्तन तथा मङ्गलगान से प्रसन्न हैं। आप लोग अपना अभीष्टवर मांगें, मैं सहर्ष दूंगा।

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3कार्तिक शुक्लपक्ष की एकादशी पर्यन्त प्रातःकाल में जो सज्जन आप लोगों के समान कीर्तन और मङ्गल करेंगे, वे हमारे अतिप्रिय होंगे और शरीर त्याग करने पर बैकुण्ठ में आएंगे। 

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3 यह जो पाद्य, अर्घ्य, आचमन और जल आदि सामग्री आप लोग हमारे लिए लाए हैं वे सब अनन्त गुणोंवाली होकर आप लोगों को आनन्दित करेगी। जो शङ्खासुर सब वेदों को चुरा ले गया है वे सब समुद्र में हैं। मैं उस सागर के दुष्ट पुत्र को मारकर ले आता हूं। आज से मन्त्र, बीज और यज्ञों के साथ चारों वेद प्रतिवर्ष कार्तिक मास में जल में विश्राम किया करेंगे।

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3अब मैं मत्स्य का रूप धारण करके समुद्र में जाता हूं और आप लोग भी सब ऋषियों को लेकर हमारे साथ आवें। इस लोक के जो प्राणी (कार्तिक में) नित्य प्रातःकाल में स्नान करेंगे, वे यज्ञान्त में अवभृथ स्नान के पुण्यफल के भागी होंगे। 

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3जो कार्तिक में स्नान और व्रत किया करेंगे, हे इन्द्र ! उनको तुम मेरे लोक में पहुंचा दिया करो। हे देवेन्द्र ! मेरी आज्ञा से उन प्राणियों को सब आपत्तियों से बचाते रहना, हे वरुण ! तुम उन्हें पुत्र-पौत्रादि, सन्तान देते रहना। 

 

KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3 हे धनाधिप कुबेर ! मेरी आज्ञानुसार तुम उनका धन-धान्य बढ़ाते रहना, क्योंकि इस प्रकार का अचारण करनेवाला प्राणी हमारा रूप धारण करके जीवन्मुक्त हो जाया करता है। जन्म से लेकर मरणपर्यन्त विधिपूर्वक जिसने यह उत्तम व्रत कर लिया है, वह आप लोगों का भी पूजनीय है। आप लोगों ने मुझे कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि को जगाया है, इसी से यह एकादशी मान्य है और हमको बड़ी प्रिय है। हे देवता लोगों ! ये दोनों व्रत विधिपूर्वक करने से प्राणी मेरे समीप पहुंचते । इस प्रकार का न कोई तीर्थ, न कोई व्रत और न कोई यज्ञ ही है जो स्वर्ग दे सके। KARTIK MAAS KI KATHA ADHYAY 3

 

Apara Ekadashi: Date,Time Vrat Katha, Niyam and Importance

Apara Ekadashi:Time Vrat Katha, Niyam and Importance अपरा एकादशी हिंदुओं के लिए एक व्रत का दिन है जो हिंदू महीने ‘ज्येष्ठ’ में कृष्ण पक्ष की

Read More »

MOHINI EKADASHI VRAT KATHA 2025

MOHINI EKADASHI VRAT KATHA 2025 MOHINI EKADASHI KAB HAI? साल 2025 में मोहिनी एकादशी 8 मई, गुरुवार को है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, वैशाख महीने

Read More »

VARUTHINI EKADASHI VRAT KATHA 2025

VARUTHINI EKADASHI VRAT KATHA  VARUTHINI EKADASHI KAB HAI? 24 अप्रैल 2025 को कृष्ण पक्ष की वरूथिनी एकादशी है । यह 23 अप्रैल को शाम 4:43

Read More »

KAMADA EKADASHI VRAT KATHA

KAMADA EKADASHI VRAT KATHA / कामदा एकादशी व्रत कथा  कामदा एकादशी की तिथि   कामदा एकादशी की तिथि 7 अप्रैल, 2025 को रात 8 बजे

Read More »

Papmochani Ekadashi Vrat Katha In Hindi 2025

पापमोचनी एकादशी व्रत कथा – Papmochani Ekadashi Vrat Katha In Hindi [2025] पापमोचिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप की पूजा करने का

Read More »

 Amalaki Ekadashi Vrat Katha

Amalaki Ekadashi Vrat Katha/ आमलकी एकादशी कब है? 2025 के लिए आमलकी एकादशी व्रत कथा सोमवार, 10 मार्च को होगी। एकादशी तिथि रविवार, 9 मार्च,

Read More »