LAW OF ATTRACTION IN HINDI
लॉ ऑफ अट्रैक्शन किसी भी चीज को अपनी तरफ आकर्षित करना यह आकर्षण फिजिकल रूप में नहीं होता है यह आकर्षण हमारी सोच पर निर्भर करता है बहुत ही सरल भाषा में अगर इसे व्यक्त किया जाए तो जब हम किसी भी विषय के बारे में कुछ भी सोचते हैं अथवा कल्पना करते हैं और किसी भी वस्तु को प्राप्त करना चाहते हैं और उसके बारे में बार-बार विचार करते रहते हैं तो उसका संकल्प हमारे मन में चलता रहता है और उन्हीं संकल्पों की तरंगों को हम इस ब्रह्मांड में फैलाते हैं तो कभी ना कभी वह विचार वह संकल्प हमारा अवश्य ही पूरा होता है इसके लिए बहुत ही मन को केंद्रित करके एक विशेष वस्तु के बारे में अथवा जो भी कुछ हम प्राप्त करना चाहते हैं उसके बारे में हम लगातार सोचते रहते हैं
इसीलिए कहा भी जाता है कि जो भी सोचो, और बोलो, बहुत ही ध्यान देकर सोच कर बोलना है क्योंकि सोचा हुआ ही पूरा होता है हम जैसा सोचते हैं वैसे ही हमारी प्रकृति हमारे सामने आज नहीं तो कल अवश्य ही वैसा रूप धारण कर लेती है
आपने अनुभव किया होगा कि आप ऐसे ही जब किसी चीज के बारे में सोचते हैं तो कुछ समय के बाद आपको ऐसा लगता है कि यह तुम मैंने सोचा था और यह पूरा हो गया तो आपको ध्यान देने की आवश्यकता है कि जब वह विचार आपके मन में आया था तो कितनी गहराई से, एकाग्रता के साथ उस विचार को संकल्प को सोचा था
यह सत्य है कि हम जो चाहे वह पा सकते हैं किंतु उसके प्रति हमारे मन में इतनी तीव्र भावना से संकल्प होना चाहिए और ईश्वर के साथ उनका संपर्क स्थापित करना चाहिए वह भी शुभ भावना के साथ
अगर आप शुरुआती दौर में सोच पर ज्यादा विचारों को केंद्रित नहीं कर पाते हैं तो आप बोल करके भी इसका अभ्यास कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आप चाहते हैं कि आप बहुत ही सक्सेसफुल बने तो आप इसके बारे में विचार नहीं कर पा रहे हैं कल्पना नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसको अपने मुख के द्वारा बार-बार बोलिए कम से कम 21 बार बोलिए हम जब कुछ भी बोलते हैं तो यह तरंगे ब्रह्मांड में वितरित होती हैं और कभी ना कभी हमारे सामने सत्य के रूप में प्रकट हो जाती हैं
इसके पश्चात आपका जब अभ्यास हो जाए तो आप सिर्फ मन में ही पूर्व निश्चय भावना के साथ जब संकल्प करेंगे तो आपका व संकल्प अवश्य ही पूरा होगा
लॉ ऑफ अट्रैक्शन के अनुसार आकर्षण के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति जीवन में नेगेटिव और पॉजिटिव विचारधारा के अनुसार अपने अंदर के विचारों और कर्मों के द्वारा अपनी और उसे आकर्षित कर सकता है क्योंकि दुनिया की प्रत्येक चीज में ऊर्जा है और ऊर्जा को वह विचार आकर्षित करते हैं हम ब्रह्मांड में जैसी ऊर्जा छोड़ते हैं वैसे ही उर्जा हमको आप वापस मिलती है
भगवान बुद्ध ने भी यही कहा है हम जो कुछ भी हैं वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है
इसीलिए बोलचाल की भाषा में यह भी कहा जाता है कि अपने विचारों को शुद्ध रखिए,सोच समझ के बात करिए और अच्छी सोच रखिए क्योंकि सोच ही हमारा भविष्य बनता है
व्यक्ति की प्रबल सोच हकीकत बनने का कोई ना कोई रास्ता अवश्य ही निकाल लेती है यह प्रकृति उसे स्वयं साथ देती है
लॉ ऑफ अट्रैक्शन के लिए अनेक तकनीक से इसे सुगम बनाया जा सकता है
१ –555 तकनीक- इस तकनीक के अंतर्गत किसी की जो भी कोई इच्छा हो ,उसे एक ही समय पर लगातार 5 दिन तक 55 तक लिखना होता है,
सरल भाषा में इसे अगर कहा जाए
१ आप एक निश्चित समय बांध लीजिए और उस निश्चित समय पर आप ब्लू कलर की पेंन के साथ एक कॉपी में ,किसी भी एक इच्छा को जो कि 2 या 3 लाइन में पूर्ण होती हो उससे 5 दिन तक 55 बार लिखना होता है
२- लिखते समय आपको अपना पूरा ध्यान उस पर केंद्रित करना है अगर आपका ध्यान डगमगाता है तो आपको यह प्रक्रिया वहीं पर बंद कर लेनी चाहिए ,क्योंकि आपने वहां पर एक नेगेटिव थॉट डाल दिया, तो नेगेटिव थॉट डालने से उसमें एक अड़चन गई, आपको फिर से उसे एक नंबर से स्टार्ट करना पड़ेगा
३-आपको बार-बार उस कथन को ऊर्जा देनी है कि मेरा यह काम हो गया, हो गया,हो गया
४-आपकी सकारात्मक सोच के साथ-साथ उसके बारे में अपनी कल्पना भी सकारात्मक बनानी है और उस प्रक्रिया को VISUALIZE करना है जो भी आपकी इच्छा है
५- आपको जॉब चाहिए तो आपको अपने मन में यह प्रक्रिया लिखते हुए यह कल्पना करनी है कि आपको जॉब मिल गई है आप बहुत अच्छी तरीके से वहां पर काम कर रहे हैं आपका सब के साथ बहुत ही अच्छा संपर्क स्थापित हो चुका है आप सभी के साथ मिलजुल कर काम कर रहे हैं आपके बॉस आपके साथ खुश हैं आप भी मन से बहुत खुश हैं
६- आपको अच्छी मनपसंद की सैलरी भी मिल रही है जब आप इस तरीके के विचारधारा में अपने आपको लगातार लिखते समय उसमें खो जाते हैं तो आप एक SCENE बना लेते हैं यही प्रक्रिया जब आप लगातार 5 दिन तक करेंगे पूर्ण विश्वास के साथ आपका यह कार्य अवश्य ही होगा ब्रह्मांड को भी इस क्रिया को एक्सेप्ट करने में समय लग सकता है लेकिन आपको पूर्णता विश्वास करना है कि यह उर्जा जो आपने ब्रह्मांड में भेजी है निश्चित रूप से आपके लिए कार्य करती है
७-यह प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको ईश्वर को धन्यवाद अवश्य ही बोलना है कि उन्होंने आपकी प्रार्थना को स्वीकार कर लिया उन्होंने आपकी इच्छा को कम पूरा कर लिया थैंक्यू भगवान, थैंक्यू ,थैंक्यू, थैंक्यू,
८- सरल भाव अपने मन में बनाए रखें और इसके साथ ही साथ ईश्वर पर पूर्ण विश्वास बनाए रखें
९- अपनी इच्छा को स्वयं अपने हाथों से लिखें ना, किसी और से ना लिखवाए क्योंकि लिखते समय आपके इंटेंशंस ही आपको आपकी सफलता में सहायता करेंगे
१०-दुनिया का कोई भी व्यक्ति लॉ ऑफ अट्रैक्शन के सिद्धांत को लेकर अपने जीवन की हर एक इच्छा को पूरा कर सकता है
११ आपको ऐसी इच्छा लिखनी है जो कि वास्तविक हो
१२- लिखते समय अपना ध्यान अन्य चीजों पर आपको नहीं लगाना है उसी विषय वस्तु पर आपका ध्यान पूर्णता केंद्रित होना चाहिए
१३-लॉ ऑफ अट्रैक्शन के इस सिद्धांत से आप अपने स्वास्थ्य के लिए भी अगर कामना करते हैं तो आप इस सिद्धांत का पूर्णता पालन कर सकते हैं-
आपको यह प्रार्थना इस प्रकार लिखनी है
१- मैं पूर्णतया स्वस्थ हूं
२- हे ईश्वर आपने मुझे स्वस्थ जीवन प्रदान किया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
१४-अगर आप अपने जीवन में धन की आशा रखते हैं तो आपको यह कहना है कि है ईश्वर मुझे हर प्रकार का सुख देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने मुझे इतना ज्यादा दिया है कि मैं उससे अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकता हूं आप चाहे तो कोई एक पार्टिकुलर अमाउंट भी बोल सकते हैं
१५- अगर आप अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं चाहे वह किसी के साथ भी हो तो आपको यह कहना है कि ईश्वर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा उस अमुक व्यक्ति के साथ मधुर संबंध स्थापित हो गया है
LAW OF ATTRACTION
Law of Attraction: Attracting anything towards itself, this attraction is not in physical form, this attraction depends on our thinking, if it is expressed in very simple language, then when we think anything about any subject Or imagine and want to achieve anything and keep thinking about it again and again, its resolution goes on in our mind and we spread the waves of those resolutions in this universe, sometimes it That thought is fulfilled, for this, we keep thinking continuously about a particular thing or whatever we want to achieve by concentrating our mind very much.
That’s why it is also said that whatever you think and speak, you have to speak after thinking very carefully because what you think is fulfilled, our nature takes the same form in front of us if not today or tomorrow.
You must have experienced that when you think about something like this then after some time you feel like it is you I thought and it is done then you need to pay attention when that thought comes to your mind came so deeply, with concentration that thought the resolution
We can indeed get whatever we want, but we should have such a strong determination towards it and establish contact with God, that too with auspicious feelings.
If you are not able to concentrate many thoughts on thinking in the initial stage then you can practice it by speaking also for example if you want to become very successful then you are not able to think about it. If you are not able to imagine, then you should say it again and again through your mouth, say it at least 21 times. Whatever we say, these waves are distributed in the universe and sometimes appear in front of us in the form of truth. Are
After this, when your practice is done, then only when you resolve with a pre-determined feeling in your mind, your resolution will be fulfilled.
According to the law of attraction, any person can attract himself and himself by his inner thoughts and deeds according to negative and positive ideologies in life because everything in the world has energy and that thought attracts energy. Whatever energy we leave in the universe, we get the same energy back from you.
Lord Buddha has also said the same thing that whatever we are is the result of what we have thought to date.
That is why it is also said in colloquial language that keep your thoughts pure, talk thoughtfully, and keep good thoughts because thinking becomes our future.
A person’s strong thinking finds some way or the other to become reality, this nature itself supports it.
This can be facilitated by several techniques for the Law of Attraction
1 -555 Technique- Under this technique, whatever one’s wish is, one has to write up to 55 for 5 consecutive days at the same time.
in simple language, if it is said
1 You fix a fixed time and at that fixed time you have to write anyone’s wish which is fulfilled in 2 or 3 lines in a copy with a blue color pen 55 times for 5 days.
2- While writing, you have to concentrate your full attention on it, if your attention wavers, then you should stop this process there, because you have put a negative thought there, then putting a negative thought has created a hindrance in it, you again he has to start from a number
3- You have to repeatedly give energy to that statement that my work is done, done, done.
4- Along with your positive thinking, you have to make your imagination about it positive and VISUALIZE the process whatever you desire.
5- If you want a job, then you have to write this process in your mind and imagine that you have got the job, you are working very well there, and you have established very good contact with all of you. Working together Your boss is happy with you You are also very happy with your heart
6- You are also getting a good salary of your choice, when you get lost in this type of ideology while continuously writing yourself, then you create a SCENE. Of course, the universe may also take time to accept this action, but you have to believe completely that this energy that you have sent to the universe works for you.
7-After completing this process, you must say thank you to God that he has accepted your prayer, he has fulfilled your wish, thank you, God, thank you, thank you, thank you,
8- Keep simple feelings in your mind and at the same time keep full faith in God
9- Write your wish with your own hands, do not get someone else to write it because your intentions while writing will only help you in your success.
10- Any person in the world can fulfill every single desire of his life by taking the principle of the Law of Attraction.
11 You Have To Write A Wish That’s Real
12- You do not have to focus your attention on other things while writing, your attention should be completely focused on the same subject matter.
13- With this principle of the Law of Attraction, you can take care of your health as well.
Nice and informative blogs
Very useful and valuable content thanks to you
Nice
New generation achuly follow it learn.skills.
Very nice Shalini Ji… You have elaborated the law of attraction so well. Thanjs for the blog.
Hello!
Your law of attraction blog are super and i like it.