QUEEN OF CUPS TAROT CARD MEANING IN HINDI
QUEEN OF CUPS TAROT CARD READING IN HINDI
EXPLANATION OF PICTURE READING-
QUEEN OF CUPS TAROT CARD इसमें एक महिला जो रानी के जैसे दिखती हैं अपने सिंहासन के ऊपर बैठी हुई है जिसके ऊपर दो बच्चे और सिंहासन पर नीचे एक बच्चा दिख रहा है
नीचे धरती पर धन-धान्य से भरा हुआ माहौल है और जहां यह बैठी है वहां पर पानी है जो इनके मनोभावों को प्रदर्शित कर रहा है इन्होंने अपने हाथ में CUP पकड़ा हुआ है
यहां एक ऐसी रानी है जो खुद स्वयं सब प्रकार के सुखों से संपन्न है रानी के किरदार में होते हुए भी भावनात्मक हृदय रखती हैं
यह सिर्फ रानी होने का फर्ज नहीं निभाती है लेकिन अपने बच्चे और फैमिली परिवार को भी भावनात्मक रूप से पूरा सपोर्ट करती हैं
एक व्यक्ति के रूप में इनकी व्याख्या की जाए तो यह सब की बात को बहुत ही ध्यान से सुनती हैं यह दूसरों की भावनाओं को समझते हैं और उनकी कद्र भी करती हैं
यह कार्ड दिन में सपने देखने या बड़ी-बड़ी कल्पनाएं करने को भी प्रदर्शित करता है
QUEEN OF CUPS का कार्ड जिसकी भी रीडिंग में आता है वह व्यक्ति CREATIVE होता है
LOVE AND REALATIONSHIP-
QUEEN OF CUPS का CARD अगर लव और रिलेशनशिप में आता है तो यह भावनात्मक रूप से आप को सुरक्षा प्रदान करता है और संबंधों में भरपूर मात्रा में प्रेम को प्रदर्शित करता है यह व्यक्ति की सुरक्षा की भावना को प्रदर्शित करता है या शर्मीला व्यक्ति हो सकता है लेकिन अपने साक्षी के प्रति वफादार रहता है
MONEY AND CAREER-
QUEEN OF CUPS का CARD जब भी पैसे और कैरियर से संबंधित रीडिंग के लिए आएगा यह कार्ड बताता है कि जिस भी काम करने की जगह पर आप हैं यह आपको MATERIALISTIC FULFILLMENT के साथ ही साथ इमोशनली भी पूर्ण करेगा, उस कार्य को करते हुए आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होगी, इस प्रकार के व्यक्ति को NURSING,HEALING हीलिंग ,काउंसलिंग में जाना ज्यादा अच्छा माना जाता है यहां उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी को भी बताता है
SPIRITUALITY-
QUEEN OF CUPS का CARD स्ट्रांग इनट्यूशन और PHYCHIC ABILITIES बताता है हो सकता है कि आपका रुझान स्पिरिचुअलिटी की तरफ बढ़े
HEALTH–
QUEEN OF CUPS का CARD यह बताता है कि आप एक हीलर HEALER के रूप में किसी की भी हीलिंग कर सकते हैं और अगर आपके लिए गाइडेंस आता है तो आपको HEALING की जरूरत है आपको इमोशनल सपोर्ट चाहिए और आप स्वयं अपने लिए यह कार्य कर सकते हैं क्योंकि ईश्वर ने आपको वह शक्ति प्रदान की है आपको ज्यादा अगर थकान का अनुभव हो तो आपको आराम भी पूर्णता लेना चाहिए