PC RADIANT HEALING

hands, receive, light-4932433.jpg

WHAT IS RADIANT HEALING ENERGY ?

हीलिंग क्या है?

 FACEBOOK

INSTAGRAM

YOUTUBE

आजकल के तनावग्रस्त  माहौल में अपने मन को शांत स्थिर बनाए रखने के लिए बिना दवाइयों के हम जिन नीतियों का इस्तेमाल करते हैं उसे हीलिंग कहा जाता है इसे स्प्रिचुअल हीलिंग भी कहा जाता है घर की आस-पास की कार्य स्थलों की नकारात्मक शक्तियां हमें मन से अनेक प्रकार की परेशानियों से घेर लेती है इससे जिंदगी हमारी बहुत थकी उलझी परेशान रहती है इन सभी स्थितियों से निपटने के लिए हम स्प्रिचुअल  हीलिंग का सहारा लेते हैं जिससे हम अपने मन को शांत रख सकते हैं और आध्यात्मिकता का विकास होता है

जिस प्रकार हमारे अंदर ही कई समस्याओं का समाधान मिल जाता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम उन समस्याओं का समाधान नहीं मिलता है तो इन सब समस्याओं को समाधान  इनके द्वारा पहचान सकते हैं इसमें कई पद्धतियों पर तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है जो प्रत्येक मनुष्य कर सकता है इसके लिए किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती है हम आम तौर पर अपना ही जाने वाली सिंपल पद्धतियों से भी अपनी  हीलिंग कर सकते हैं यह एक पद्धति है जिसमें किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जो आपको सीधा ईश्वर के साथ जोड़ता है और आपने मन  को संतुलित रखता है इसमें कई प्रकार की चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है हमारे शरीर में स्वयं को ठीक करने की  क्षमता होती है उसे अनुभव करने की कोशिश करते हैं कि उसका कारण खोजने  की कोशिश करते हैं 

1-रेकी हीलिंग- के द्वारा ईश्वर के साथ संपर्क स्थापित करके मौन ध्यान आदि से अपने मन को केंद्रित करके हमारे शरीर में हमारे हाथों में ऊर्जा का विकास होता है जिसके द्वारा हम शरीर के विभिन्न अंगों पर उस ईश्वरीय  ऊर्जा को वितरित करते हैं सर्वप्रथम  हम रेकी का अभ्यास करते हैं और जब हम अभ्यास में पारंगत हो जाते हैं तो हम अपने साथ-साथ अन्य मनुष्यों का भी इलाज कर सकते हैं जिसमें हाथों में एक  ऊर्जा का अनुभव होता है और उन्हीं हाथों से हम अपने अंगों जैसे की आंखों, कानों , हाथों,पैरों पर और इस प्रकार हमारे शरीर के चक्र पर जब हम इन हाथों को  रखते हैं तो हमारे अंदर एक ऊर्जा का संचार होता है और इस प्रकार ध्यान केंद्रित करते हुए अभ्यास करते हुए हम अपने आप को तन और मन से स्वस्थ और सुखद पाते हैं यह दो जापानी शब्दों से  रे और की से मिलकर बना है इससे दिल की बीमारियों को ठीक करने में सहायता मिलती है इसमें ऊर्जा का प्रवाह तरंगों के रूप में होता है इससे विद्यार्थी रेकी मास्टर से ही सीखता है 

 

2- क्रिस्टल हीलिंग- के द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रिस्टल जो पृथ्वी के गर्भ में पाए जाते हैं इन्हें ब्रेसलेट,माला के रूप में पहन कर इनकी एनर्जी को हम अपने अंदर समाहित करते हैं और इनको अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर रखकर हीलिंग की जाती है जिससे हमारे शरीर में हमारे मन पर उठने वाली को अशांति को शांत किया जाता है  तरह-तरह के क्रिस्टल शरीर के विभिन्न अंगों पर  भिन्न- भिन्न प्रभाव डालते हैं  जिससे व्यक्ति की शारीरिक भावनात्मक और आध्यात्मिक समस्याओं का समाधान होता है और नकारात्मक ऊर्जा   के प्रभाव को नष्ट किया जाता है क्रिस्टल्स को हमारे शरीर पर रखा जाता है तब हमारा शरीर इन क्रिस्टल में मौजूद रसायन और खनिज को अपनी ओर खींच लेता है जिससे इसके सभी गुण हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं शरीर का दर्द , हाथ पैरों में जकड़न ,नींद की कमी, याददाश्त कमजोर होने की स्थिति में हीलिंग का उपयोग किया जाता है वैसे तो हर एक पत्थर की अपनी अलग ही खासियत है लेकिन कौन सा क्रिस्टल किसके लिए किस प्रकार से फायदेमंद है इसका परीक्षण किया जाता है

3- मनी रेकी हीलिंग-  हमारे मन में बचपन से ही धन को लेकर अनेक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का चयन हुआ है कि हम पैसे नहीं कमा सकते, पैसे  पेड़ पर होते हैं? पैसे कमाना आसान नहीं होता है इस काम को करने से इतनी मेहनत लगेगी तो हमें पैसा मिलेगा कि नहीं मिलेगा? इस प्रकार की नकारात्मक सोच हमें आगे बढ़ने से रोकती है मनी रेकी के द्वारा हम इन सभी नकारात्मक ऊर्जा   को  दूर कर सकारात्मक सोच का विकास करते हैं जिसमें हम अपने आपको सकारात्मक सोच की प्रैक्टिस करते हैं ,समस्त खेल मन का है अगर हम मन को ही अच्छे विचार देते हैं तो इस दुनिया में कोई भी ऐसा काम नहीं है जो कि इंसान नहीं कर सकता है इसी प्रकार से कई प्रकार के सिंबल का यूज करके हम हीलिंग करते हैं जिसका अभ्यास करने से  फल मिलता है 

  डॉलर सिंबल यूरो, पिरामिड सिखाया जाता है जो दूर रहकर के भी सीखा जा सकता है और इसकी शिक्षा ली जा सकती है , यह कोई जादू नहीं है  कि आपने 1 दिन में सीखा और आपको कुछ ही दिनों में इसका उत्तर मिल जाएगा यह एक  प्रक्रिया है जिसमें आप अपने आप को सकारात्मक सोच  देते हैं और साथ ही साथ मेहनत भी करते हैं तो आपको इसका परिणाम अच्छे मिलते हैं 

4-मेनिफेस्टेशन-

 हम जो भी सोचते हैं जिस भी प्रकार के सपने देखते हैं या एक ही चीज के बारे में बार-बार ध्यान करते हैं वह प्रकृति उसको स्वीकार कर लेती है इसीलिए कहा जाता है कि अच्छा सोचो अच्छा बोलो क्योंकि हमें अगर कुछ भी सोचना है कुछ भी करना है तो जब हम एक बीज प्रकृति में डाल देते हैं उसका पौधा निकलता है उसी प्रकार से जब हम विचारों के बीज इस प्रकृति में , ब्रम्हांड में डालते हैं तो उसका फल कभी न कभी निकलता है चाहे वह अच्छा हो चाहे बुरा हो इससे  किस प्रकार से अपने सकारात्मक विचारों को अच्छी तरीके से प्रकृति में प्रेयर के द्वारा भेजा जाता है और कितने दिनों के अंदर हमारे प्रार्थना स्वीकार की जाती है और हमें किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि जो  भी हम प्रेयर करते हैं जो भी हम चाहते हैं कि हमें मिल जाए उसके लिए हमें क्या क्या सावधानियां रखनी  चाहिए किस प्रकार करनी चाहिए जिससे वह हमें  चीज मिल जाए क्योंकि हम जो भी ब्रह्मांड को देते हैं 

5- चक्र हीलिंग-

 हमारे शरीर में कई चक्र होते हैं लेकिन मुख्य सात  चक्र हैं  हमें  किस प्रकार के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए ?किस प्रकार का खाना खाना चाहिए?  किस प्रकार के  सुगंधित तेल का  इस्तेमाल करना चाहिए? किस प्रकर की सकारात्मक भावना का संदेश देना चाहिए ?इसमें सिखाया जाता है कौन से बीज मंत्र होते हैं? जिनकी लगातार अभ्यास से हम उनको जागृत कर सकते हैं हम बैलेंस कर सकते हैं क्योंकि हमारे शरीर में तन- मन में होने वाले उथल-पुथल के साथ जुड़ा हुआ है हमें यह ज्ञात होता है कि कौन सी बीमारी है, और उस बीमारी को किस प्रकार से ठीक किया जाता है अगर आप दवाइयों का सेवन करते ही हैं उन दवाओं में भी हम सकारात्मक संदेश भेजते हैं हम पॉजिटिव हो जाते हैं तो उन दवाइयों का असर कई गुना बढ़ जाता है जो हमें हर प्रकार से ठीक करने में मदद करता है

6-  टैरो हीलिंग-  टैरो हीलिंग  में टैरो कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए आपको एक  टैरोट रीडर होने की आवश्यकता नहीं है इसमें भी कई प्रकार के समस्याओं के समाधान किए जाते हैं अगर किसी को पर्सनल प्रोटेक्शन चाहिए अपने व्यापार में उन्नति चाहिए किसी भी प्रकार के संबंध को मधुर बनाना है इन सब तकनीकों का इस्तेमाल करके  हीलिंग की जाती है जिसमें  सकारात्मक अनुभव मिले हैं

हीलिंग आध्यात्मिक के साथ जुड़ा हुआ है जब हमारे अंदर  सात्विकता का विकास होता है हम दूसरों के दुखों को देखकर दुखी और हमारा मन  करुणा से भर जाता है  उनके प्रति हमारे मन में सद्भावना का विकास होता है तो हमारे अंदर हीलिंग करने की चांसेस और बढ़ जाते हैं जिससे हम दूसरों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं