नमक/SALT के 10 चमत्कारिक उपाय 

SALT/नमक के 10 चमत्कारिक उपाय 

remedies of salt

https://www.facebook.com/pcradianthealing                      Salt/ नमक के 10 चमत्कारिक उपाय  

नमक हमारी जिंदगी में एक अहम भूमिका निभाता है नमक का इस्तेमाल हम अपने दैनिक जीवन में खानपान में अवश्य ही करते हैं इसके बिना हमारा जीवन अधूरा है salt/नमक के द्वारा ही हमें खाने का भरपूर स्वाद प्राप्त होता है

Salt/नमक के हमारे जिंदगी में खाद्य पदार्थों की महत्ता के साथ-साथ इसका ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत महत्व है इसके कुछ छोटे-छोटे उपाय अगर पूर्ण निष्ठा के साथ और नियमत्ता के साथ किए जाएं तो यह क्रमिक रूप से करते हुए लंबे समय के लिए आपको फायदा पहुंचाते हैं

Salt/नमक  के १० चमत्कारिक प्रयोग हमारी जिंदगी के कई संकटो का समाधन करता है salt/ नमक का प्रयोग हमारी जीवन में सकरात्मक ऊर्जा लाता है 

१-सर्वप्रथम सेंधा salt/नमक को प्रत्येक शनिवार को पोछा लगाते समयअवश्य इस्तेमाल करना चाहिए इससे घर की समस्या नकारात्मक उर्जा निकल जाती है और सकारात्मकता  का वास होता है  salt/नमक का पोछा  बृहस्पतिवार को कभी नहीं लगना चाहिए, क्योंकि उस दिन भगवान विष्णु का दिन होता है salt/नमक के अंदर हर चीज को न्यूट्रलाइज करने की क्षमता होती है और यह दिन मां लक्ष्मी का होता है तो इस दिन हमें नमक का व्यवहार करने से बचना चाहिए

२-सेंधा salt/नमक का इस्तेमाल हम सप्ताह में एक बार स्नान के लिए भी कर सकते हैं इससे शरीर की नकारात्मक ऊर्जा का भी निकास  होता है और शरीर में मांसपेशियों में अगर जकड़न यह किसी प्रकार की तकलीफ होती है तो उससे भी हमें बहुत ही आराम मिलता है

३-बाथरूम में बहुत ही ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा होती है अगर एक कांच की कटोरी में salt/नमक भरकर केरख दिया जाए और प्रत्येक सप्ताह अतः 15 दिनों के मध्यांतर में उसे बदल दिया जाए तो यह समस्त नकारात्मकता को अपनी ओर खींच लेता हैअतः इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए

४-हम बाथरूम के साथ-साथ प्रत्येक कमरों में भी कांच के कटोरी में सेंधा salt/ नमक को डालकर रख सकते हैंएक दिन व्यवहार करने के बाद यह समस्त नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समा लेता है और तुरंत इसे या तो नल में बहा देना चाहिए या इसे बाथरूम में फ्लैश कर देना चाहिए

५-Salt/नमक का इस्तेमाल नजर उतारने के लिए भी किया जाता है कई बार बच्चों को बहुत ही जल्दी नजर लग जाती है तो इस तरीके से सेंधा नमक अपने हाथ में लेकर के बच्चे के सर से सात बार वारने  से इसे या तो सिंक  में बहा दें अथवा बाथरूम में भी फ्लश  कर सकते हैंजब भी आपको पता करना हो कि बच्चों को नजर लगी है तो आप उनकी पलकें देखें उनकी पलके आपस में कई बार चिपकी हुई रहती है यह अन्य कारणों  से भी हो सकता है पर अगर आपको लगता है तो आप इसका विश्लेषण पहले अच्छी तरीके से कर लें और एक या उपाय करने से भी आपको आराम मिल सकता है

६-हमें अपने खाने वाले salt/नमक को सदैव कांच की बोतल में भर के रखना चाहिए और उसके साथ तीन-चार लौंग अवश्य ही डालकर रखना चाहिए नमक को कभी भी खुल नहीं रखना चाहिए ऐसा salt/नमक जो कि हम खाने में इस्तेमाल करते हैं अन्यथा नमक संपूर्ण ऊर्जा को अपने अंदर समाहित कर लेता है इसीलिए आप चार-पांच लॉन्ग इसमें डाल सकते हैं और हमेशा इसका ढक्कन बंद करके रखें

७- जैसे कि salt/ नमक समस्त नकारात्मक ऊर्जा को अपनी अंदर सोख लेता है इसी तरीके से आप नमक के डाली को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर भी बांधकर टांग सकते हैं जिससे आने वाले प्रत्येक नकारात्मक ऊर्जा का वहीं पर  रुक जाती  है

८- जो लोग मंगलवार का उपवास रखते हैं उन्हें उसे दिन salt/ नमक खाने से बचना चाहिए उस दिन उन्हें मीठा खाना खाना चाहिए

९-यदि आपको अपने कार्य स्थल पर अथवा व्यापार में भी  नकारात्मक ऊर्जा का महसूस होता है क्योंकि वहां पर आपको कई लोगों के साथ बातचीत करनी होती है तो उनकी नकारात्मक उर्जा भी आपके अंदर आ सकती है ऐसी स्थिति में भी आप अपने कार्य स्थल पर salt/नमक की डाली कांच में रख सकते हैं

१०- कभी भी गिरे हुए नमक के ऊपर पैर रखने से बचना चाहिए अथवानमक का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि वह जमीन पर ना गिरे और आपका पैर ना लगे

११-शनिवार के दिन salt/नमक खरीदने से बचना चाहिए

१२- कभी भी किसी को salt/नमक अपने घर का नहीं देना चाहिए, विशेषता शाम के समय में अगर कोई आपसे salt/नमक लेता भी है तो आप बदले में उसे ₹1 या ₹2 ले सकते हैं कभी भी मुफ्त में किसी को नमक ना देना चाहिए और नहीं इसका दान करना चाहिए

१३-salt/ नमक के अंदर स्मरण शक्ति होती है यह चीजों को अपनी तरफ खींचता है अतः अब कभी भी किसी को नमक की आवश्यकता होती है जब लोग घर में खाने के लिए बैठते हैं तो उन्हें किसी भी व्यक्ति को हाथ से नमक नहीं देना चाहिए आप चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं