THE DEATH TAROT CARD DESCRIPTION AND MEANING,

THE DEATH TAROT CARD DESCRIPTION AND MEANING

DEATH CARD TAROT CARD DESCRIPTION AND MEANING IN HINDI-

TAROT mein  DEATH CARD यह कार्ड बहुत ही ज्यादा नकारात्मकता को दिखाया गया है लेकिन असल में यह कार्ड  नकारात्मकता से ज्यादा एक नए बदलाव का भी संकेत देता है

इस कार्ड में एक सफेद घोड़े पर एक कंकाल जैसा बैठा हुआ है और उसने अपने एक हाथ में काले रंग का झंडा पड़ा हुआ है

साथ हीअगरआप किनारे की तरफ देखें तो एक पुजारी ,एक रानी ,बच्चा घुटनों के बाल नीचे बैठे हुए हैं यह घोड़ा धीरे-धीरे उनके आगे की तरफ बढ़ कर रहा है यह बता रहा है कि अब समय बदलने वाला है जिस तरीके से अटल चीज़े  किसी का भी इंतजार नहीं करती है वह तय है उसी प्रकार से भी यह बदलाव होना तय है

यह बताता है कि जो भी बदलाव होंगे वह सब ईश्वर के द्वारा तय किए गए बदलाव हैं

इसमें पीछे एक सूर्य दिखाई दे रहा है इसका अर्थ यह है कि कुछ चीज खत्म अगर हो भी रही है तो कुछ शुरुआत नहीं जरूर होगी और आपके लिए नई आशा की किरण जरूर दिखेगी

जो भी परिस्थितियों खत्म हुई है उनका दर्दनाक अनुभव आपकी जिंदगी में रहा है

डेथ  का कार्ड यह बताता है कि जो भी चक्र चल रहा था उसे चक्र का अंत होगा और उसके बाद पुनर्जन्म उन परिस्थितियों से निकलते हुए नई आशा की किरण की तरफ जाएगा ,हो सकता है कि किसी परिस्थिति में आप बुरी  तरीके से फंसे हुए हैं और उसे निकाल नहीं पा रहे हैं और इस कार्ड के आने से यह पता लगता है कि आप उसे स्थिति से बाहर निकाल दिए जाएंगे क्योंकि उन परिस्थितियों का अंत निश्चित है

Death Card in yes or no -Death card हां या ना के संदर्भ में

यदि कोई सवाल किसी भी प्रकार से पूछा जाता है कि यह काम होगा या कोई ऐसा सवाल जिसमें हां या ना का उत्तर प्राप्त करने कीसंभावना रहती है इस कार्ड के आने से उसका जवाब ना ही रहेगा साथ ही साथ कुछ बड़ा खत्म हुआ है तो कुछ नया शुरुआत भी अच्छी सी आपके जीवन में होगी 

DEATH TAROT CARD READING IN LOVE READING-

DEATH का CARD जब भी love reading आता है यह बताता है कि दोनों पार्टनर्स के बीच में या तो वह शादी के संबंध में हो अथवा प्यार संबंधी मामलों में भी यही बात बताई जाती है की दोनों के मध्य गंभीर रूप से समस्या उत्पन्न हो चुकी है और दोनों एक दूसरे को किसी भी प्रकार से समझने के लिए तैयार नहीं है यह रिश्ताअपनी कठिनाइयों की चरम सीमा को दिखाता है इस स्थिति में एक कार्य यह किया जा सकता है कि या तो यह दोनों मिलकर के आपस में आपसी समझौते के साथ सारी पुरानी चीजों को खत्म करके एक नई शुरुआत करें अथवा यह कार्ड यह भी बताता है कि इन दोनों के रिश्ते का यह अंत है और इसके बाद एक नई आशा की लहर जीवन में आएगी


Death Card in Career Reading–Death Card की career के संदर्भ में व्याख्या- 


Death का Card यह बताता है कि जिस भी कार्य क्षेत्र में आप कार्यरत हैं वहां पर आपको अनेक प्रकार से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आप वहां पर कार्य करते हुए संतुष्ट भी महसूस नहीं कर सकते हैं और यह भी हो सकता है कि आप जितनी आए चाहते हैं उतनी आपको आए ना मिल रही हो इससे भी आप असंतुष्ट अपने आप को महसूस कर रहे हो ,हो सकता है कि आपका यहां पर काम छूट जाए यह आप खुद ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न हो जाए कि काम छोड़ दें क्योंकि ईश्वर स्वयं आपको इस प्रकार की स्थिति में डाल देगा कि आपको वह खुद ही छोड़ना पड़ेगा क्योंकि यह आपके लिए उसे समय स्थिति सही नहीं है और यह कार्य छूटने के बाद आपको एक नए कार्य के मिलने की पूरी तरीके से संभावना रहेगी जिसमें आपको एक नई आशा की किरण दिखाई देगी

यह कार्ड बताता है कि हो सकता है कि आपको वित्तीय समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है हो सकता है कि आपकी कुछ वित्त या पैसा फंस सकता है या किसी भी समस्या से जूझते हुए वह पैसा उस तरफ भी खत्म हो सकता है या खर्च हो सकता है लेकिन आपको इन समस्याओं से भी ऊपर उठकर के आगे बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि एक समस्या आपकी यह अवश्य ही खत्म होगी और दूसरे रास्ते आपके लिए जरूर खुले जाएंगे तो आप मन में किसी भी प्रकार की चिंता का भाव ना रखें

DEATH CARD IN TAROT READING- 

जब भी यह कार्ड स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के संदर्भ में पूछा जाएगा इसका अर्थ यही है कि आप इस समय किसी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप कुछ चीजों का ध्यान रखें डॉक्टर की उच्च सलाह और अपने शरीर के ध्यान रखते हुए भली भांति खान-पान और दवाइयां का सेवन सुनिश्चितता के साथ करें,ऐसा नियमित रूप से करने से आपके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान होगा और आप एक सुंदर स्वस्थ जीवन बिता सकते हैं

1 thought on “THE DEATH TAROT CARD DESCRIPTION AND MEANING,”

  1. Pingback: rEIKI HEALING AND MEDITATION TECHNIQUES - RADIANT ENERGY HEALING

Comments are closed.