THE DEVIL CARD DESCRIPTION MEANING IN HINDI

THE DEVIL CARD DESCRIPTION MEANING IN HINDI

THE DEVIL CARD DESCRIPTION AND MEANING IN HINDI –

एक पुरुष और एक महिला दोनों ही अपने प्राकृतिक रूप में खड़े हुए हैं  लेकिन जो एक दूसरे के साथ किसी भी प्रकार से सत्य प्रेम के साथ नहीं जुड़े हुए हैं। इन दोनों में आपस का रिश्ता सच्ची प्रेम पर आधारित नहीं है। 

इस कार्ड का पीछे का रंग काले रंग का है जो अत्यधिक नकारात्मकता को दिखाता है। इस कार्ड का अर्थ यह है कि व्यक्ति के अंदर इतनी नकारात्मकता है कि वह किसी भी प्रकार से किसी चीज को भली-भाति  सोचने में और निर्णय लेने में सक्षम नहीं है और साथ ही साथ यह कार्ड  बताता है कि दो लोग आपस में एक दूसरे के साथ किस तरीके से जुड़े हुए हैं जो सत्य प्रेम पर आधारित न होकर के एक आकर्षण रह गया है 

यह चाहे तो अपनी इसको कोई भी सकते हैं लेकिन इस रिश्ते को वह छोड़ना ही नहीं चाहते हैं। इससे दूर ही नहीं जाना चाहते हैं नकारात्मक रूप में वह बहुत ज्यादा प्रबल है। साथ ही साथ पीछे जो एक आकृति दिखाई दे रही है इसका चेहरा जानवर का है इसके पैर पक्षी के हैं और इसका शरीर इंसान का है। इसका एक हाथ ऊपर है। महिला के पीछे अनार का पौधा लगा हुआ है और पुरुष के पीछे आग की लपटें दिखाई दे रहे हैं।  कि इसके अंदर नकारात्मकता भरी हुई है और यह व्यक्ति किसी भी चीज को सीधे तरीके से सोचने की क्षमता नहीं रखता है और इसका नकारात्मक शक्तियों में भी सुझाव रहता है। 

यह कार्ड एक नकारात्मक कार्ड है तो यदि कोई भी व्यक्ति आपसे किसी भी संबंध में हां या ना का प्रश्न करता है तो इस कार्ड का पूर्णता ना के रूप में आता है। 

यह 15 नंबर का कार्ड है जिसको अगर एक साथ जोड़ा जाए तो 6 नंबर पर आता है और यह बताता है कि इस व्यक्ति को गलत आदतें भी अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। 

पीछे आकृति के जो पंख हैं, वह एक चमगादड़ के पंख है लेकिन इसके जो  पंख हैं, वह दैवीय नहीं है। 

यह व्यक्ति बहुत ही नकारात्मक सोच भी रखता है। 

यह दो व्यक्ति आपस में जंजीर के साथ बने हुए हैं, लेकिन अगर चाहे तो यह उस जंजीर गलत आदतों और किसी गलत व्यक्ति के प्रति आकर्षण को भी दिखाती है तो यह उस से आजादी अगर पाना चाहते हैं तो आजाद हो सकते हैं, लेकिन वह इसमें इतनी तरीके से तल्लीन हो चुके हैं कि उसमें से निकलना भी नहीं चाहते हैं। कैद में रहने में इनको आनंद आ रहा है। 

हो सकता है कि कोई परिस्थिति ऐसी हो जिसने आपको जो पकड़  कर रखा हो जिससे आप निकलना तो आप  लेकिन निकल नहीं पा रहे हो क्योंकि आपके अंदर उससे निकलने की इतनी इच्छा शक्ति प्रबल नहीं है और आपको या तो उसी में ही आनंद आ रहा है। 

THE DEVIL CARD  LOVE MEANING IN HINDI-

यदि यह कार्ड किसी प्यार संबंधी विषय के रूप में पूछा जाता है तो यह उस रिश्ते की नकारात्मकता को बताता है कि यह दोनों आपस में बहुत ही नकारात्मक, negative relation ,attraction से  एक दूसरे के साथ  जुड़े  हैं। इन्हें यहां पर एक दूसरे के साथ ईमानदारी के साथ आपस में बातचीत करके उस समस्या का समाधान करने का उपाय खोजना चाहिए अन्यथा रिश्ते में खराबी आ सकती है। 

अगर किसी भी प्रकार से यह दोनों ही पुरानी पंथी विचार धाराओं में या अपने पुराने किसी ऐसे व्यवहार से जिनकी वजह से इनकी जीवन में यह परेशानी की समस्या उत्पन्न हुई है, उसे खत्म करना चाहते हैं तो उन सोच को बदल कर के एक नई सोच का समावेश कर के रिश्ते को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए 

THE DEVIL CARD MEANING IN CAREER READING-

 अगर कोई व्यक्ति अपने करियर से रिलेटेड प्रश्न पूछता है तो हो सकता है कि उस व्यक्ति का नौकरी या व्यापार संकट की स्थिति में हो या वह बहुत ही नकारात्मक दौर से गुजर रहा हो जिसकी वजह से उस व्यक्ति को मानसिक दबाव परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

यदि आप सोच रहे हैं कि किसी प्रकार से कहीं पैसा लगाकर व्यापार किया जाए तो अभी आपको कुछ टाइम के लिए प्रतीक्षा करनी चाहिए। किसी भी निर्णय को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरीके से जांच ले। सोच समझ ले परखने तभी किसी निर्णय पर पहुंचे। 

THE DEVIL CARD HEALTH DESCRIPTION AND MEANING IN HINDI

अगर कोई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य संबंधी विषय के रूप में प्रश्न पूछता है और यह कार्ड आता है तो इसका अर्थ यह है कि उस व्यक्ति के अंदर बहुत ही ज्यादा मानसिक परेशानियों ने घेर कर के रखा है। उस व्यक्ति को डॉक्टर से उचित सलाह लेकर के उनका पालन करना चाहिए और साथ ही साथ सकारात्मक सोच उनके मन में उत्पन्न हो इसके लिए उन्हें आध्यात्मिकता का सहारा लेना चाहिए। 

अगर कोई व्यक्ति आध्यात्मिकता के पथ पर अग्रसर है और प्रश्न पूछता है और यह काम आता है तो यह कर बताता है कि व्यक्ति अपने पुरानी विचारधाराओं को छोड़कर के जिसमें वह फसा हुआ था और मानसिक उलझनों में उलझा हुआ था। उन सभी को छोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयत्न कर सकता है और वह नहीं विचारधारा को अपने मन में ला सकता है। 

हो सकता है कि उसके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हो जिसने उसे खूब अंदर से दुख पहुंचाया हो, जिसकी वजह से वह आध्यात्मिकता के रास्ते पर अग्रसर हुआ है।और अब वो अपने साथ हो चुकी घटनाओ से बहार निकल कर एक नए रस्ते पर आगे बढ़कर ,अपने जीवन को सफल बनाना चाहता है 

2 thoughts on “THE DEVIL CARD DESCRIPTION MEANING IN HINDI”

  1. Pingback: rEIKI HEALING AND MEDITATION TECHNIQUES - RADIANT ENERGY HEALING

  2. Pingback: BROOM/झाड़ू के अद्भुत चमत्कारिक प्रयोग

Comments are closed.