HIREOPANT CARD-
हैरोफ़न्ट के कार्ड का हिंदी अर्थ
कीवर्ड्स- स्पिरिचुअल पर्सन,रिलिजन,BELIEFS,कमिंटमेंट
element -earth
कार्ड की व्याख्या –
यह कार्ड पृथ्वी तत्व से संबंधित है हां और ना की रीडिंग में जब भी यह कार्ड आएगा तो यह हां का कार्ड माना जाता है इनकी राशि वृषभ है और ग्रह शुक्र है
हिरोपंती का कार्ड टैरो कार्ड में पांच नंबर में आता है इस कार्ड में एक व्यक्ति जो कि एक कुर्सी पर बैठा हुआ है और इसने लाल रंग के वस्त्र धारण किए हुए हैं इनका एक हाथ ऊपर और एक हाथ में इन्होंने WAND पकड़ी हुई है
यह एक धार्मिक व्यक्ति है यह धर्म के नियमों का अनुसरण करते हैं और सभी को उन नियमों का पालन करने की सलाह भी देते हैं नीचे एक बॉक्स बना हुआ है जिस पर दो चाबियाँ बनी हुई हैं यह बताती हैं कि इनके पास किसी भी प्रकार से चाहे वह समस्या हो या मार्गदर्शन हो लो इनसे आकर उचित सलाह लेते हैं
नीचे बैठे हुए दो व्यक्ति के निर्देशों का पालन करते हैं तथा इसका अर्थ यह है कि यह एक ऐसा धार्मिक गुरु है जिसके निर्देशों का लोग पालन करते हैं
यह एक पुजारी या पादरी भी हो सकता है जीवन के उतार-चढ़ाव में संतुलन बनाए रखने के लिए यह सभी की मदद करते हैं जिस किसी की भी रीडिंग में यह कार्ड आता है उसके जीवन में या तो किसी गुरु की आवश्यकता है जिससे उसको उचित मार्गदर्शन मिल सके और गुरु की शरण में जाकर वह आध्यात्मिकता के रास्ते पर भी चल सके
इस प्रकार के लोगों को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त होता है जो कि आपने आध्यात्मिकता के द्वारा लोगों के संकटों का समाधान करते हैं यह अनुशासन का पालन करते हैं और उसे पसंद भी करते हैं यह बड़ी निपुणता के साथ अपने आप को पेश करते हैं
इस कार्ड में इन्होंने तीन मुकुट धारण किए हुए हैं और 2 स्तंभों के बीच में विराजमान हैं अपने बाएं हाथ में इन्होंने ट्रिपल क्रॉस का WAND जो धारण किया है उसके द्वारा यह राज के मामलों का संतुलित निपटारा करते हैं
इस कार्ड के द्वारा यह भी पता लगाया जा सकता है कि आप किसी प्रकार की आध्यात्मिक अवसरों में भाग लेने वाले हैं यह किसी भी प्रकार के रिच्वेल ritual का अनुसरण करने वाले हैं
लव एंड रिलेशनशिप-
जब भी यह कार्ड लव और रिलेशन के संदर्भ में आता है इसका अर्थ यह है कि जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के विवाह अथवा प्यार के संबंध में है तो वह व्यक्ति अपने रिश्ते के प्रति बहुत ही ज्यादा सजग है और उनके VALUES भी वह सम्मान करता है उसके अंदर रिलेशन को बनाए रखने के लिए COMMITTED है
मनी एंड करियर -MONEY AND CAREER
यह कार्ड बताता है कि किसी भी प्रकार के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए आप ग्रुप में काम कर सकते हैं और आपके अंदर जो भी टीचर का ,mentor की विशेषता है उसके द्वारा आप दूसरों का भी मार्गदर्शन कर सकते हैं कार्यस्थल पर अपने boss के दिए हुए निर्देशों का पालन करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने के लिए यह कार्ड आता है
SPIRITUAL – यह कार्ड आध्यात्मिकता को प्रकट करता है यह कार्ड मानव कल्याण और ईश्वर के साथ संबंध स्थापित करने का card है जिस किसी व्यक्ति की रीडिंग में यह CARD आता है उसको यह सलाह दी जाती है या तो उस व्यक्ति को किसी धार्मिक गुरु ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो उसका मार्गदर्शन कर सके या उसके जो भी काम अटके हुए हैं वह किसी मेंटर या आध्यात्मिक गुरु के द्वारा ही सुलझाए जा सकते हैं
उल्टा अर्थ -जब भी यह कार्ड रीडिंग में अगर उल्टा आ जाए तो इसका अर्थ यह है कि पहले तो यह व्यक्ति एक उपासक के रूप में सभी को मार्गदर्शन देता था लेकिन अभी इसका उस पर ध्यान नहीं रहेगा और एक उच्च स्थान पर अपने आप को समझेगा, प्रेम संबंधों में भी यह उतना गंभीर नहीं रहेगा
Nice one
Nice information mam thank you for guidance
Seems interesting ❤️
Nice👍👏👏
Very best and valuable knowledge in this article. Thanks for share.