THE JUDGEMENT TAROT CARD DESCRIPTION IN LOVE/CAREER/HEALTH READING

THE JUDGEMENT TAROT CARD DESCRIPTION IN LOVE/CAREER/HEALTH READING

THE JUDGEMENT TAROT CARD DESCRIPTION IN LOVE/CAREER/HEALTH READING-

 

JUDGEMENT के कार्ड में एक  ANGEL आकाश में TRUMPET बजाते हुए दिख रहे हैं उन्होंने RED CROSS का झंडा पड़ा  हुआ है  GRAVE से सारी  DEAD BODIES जैसे बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है और यह ANGEL के दिए हुए JUDGEMENT को स्वीकार कर रही है इनके जजमेंट को कोई भी जानकारी नहीं सकता है अब इनका टाइम आ गया है जो कोई इसे रोक नहीं सकता है जो तय है वह होकर ही रहेगा

 

यह ईश्वर के संदेश को बताता है कि जो ईश्वर ने एक बार तय कर लिया है उसे कोई भी जानकारी नहीं सकता है वह उसे स्वीकार करना ही होगा

 

यह 20 नंबर का कार्ड है जजमेंट को बताता है या रीबर्थ/ पुनर्जन्म को बताता है यहां COFFIN से लोग बाहर निकल रहे हैं एकANGEL आया है और उसने अपना ट्रंपेट बजाना शुरू कर दिया है 

 

यह संगीत बजाते हुए ही कॉफिन में से सब लोग जाग के बाहर निकल जाएंगे उठकर खड़े हुए हैं जो कुछ भी पुराना था उसको छोड़कर एक नए रूप में खड़े हो गए हैं 

 

अपना सारा पिछला PERCEPTION छोड़कर एक नए रूप मेंआकर खड़े हो गए हैं यह एंजल के द्वारा दी गई आशीर्वाद को भी स्वीकार कर रहे हैं इसीलिए इसको पुनर्जन्म का कार्ड कहते हैं कि जो कुछ भी चक्र था  उस चक्र को अपने पूरा कर लिया है और ईश्वर आपको अब खुद से सही रास्ते पर लेकर जाएंगे और एक नई यात्रा नई शुरुआत आपके जीवन को आगे बढ़ाएंगे

 

आपको अपने जीवन BALANCESHEET देखने की आवश्यकता है उसका निरीक्षण करने के लिए आपको आगे बढ़ाना है हर व्यक्ति की अपनी अलग-अलग बैलेंस शीट होती है कर्मों की यात्रा कर्मों के सिद्धांत होते हैं

 

हमारे तीन तरह के कर्मा  होते हैं जिनमें से एक संचित कर्म होता है जो पिछले कई जन्मों से हम करते आए हैं हमारे किए हुए कर्मों के साथ संचित होते हैं और आने वाले जन्मों में हम उन्हें हमें भुगतना होता है अब चाहे वह अच्छे रहे हो या बुरे 

 

जब किसी भी बच्चे का जन्म होता है तो उसके कर्मों के हिसाब से उसकी जन्म मिलता है मिक्स में भी हो सकता है  जिसको हम प्रारब्ध के कारण कहते हैं और जो हम रोज के कर्म करते हैं जिससे दैनिक कर्म कहा जाता है अब बैलेंस शीट को ठीक से चलाना हमारे हाथ में होता है 60% हम पास कर्म लेकर आते हैं और 40% हम इस जन्म में अपने कर्मों को ठीक करके बना सकते हैं

अब आपको देखना है कि जो भी अपने कर्म किया है उसकी बैलेंस शीट को समझे एंजेल ने जग के खड़ा कर दिया है कि बहुत सो लिए अब उठो अपनी बैलेंस शीट में क्या रखा है और क्या उसके अकॉर्डिंग जजमेंट मिलेगा

 

 यह तुम्हारी जिम्मेदारी है कि तुम्हें जो भी कर्म  किया है साथ में जो भी अच्छा ,बुरा रिजल्ट आने वाला है खुद ही उसका सामना  करना है और आगे बढ़ाना है गलती अगर कुछ हो जाती है तो उसे रिलाइज करके या माफी मांग करके उसे बैलेंस शीट को ठीक कर सकते हैं

 

अपने मन मस्तिष्क और आत्मा को एक नई राह  और एक नए उद्देश्य के लिए एक साथ करके आगे बढ़ाने की आवश्यकता है

 

यह कार्ड अपने अंदर झांक करकेसमझ गतिविधियों को परखने कीसलाह देता है

 

THE JUDGEMENT TAROT CARD IN LOVE READING-

 

जब भी यह कार्ड प्यार संबंधी रिश्तो के संदर्भ में आता है तो यह कार्ड बताता है कि आप दोनों के संबंध में एक दूसरे को जज कर रहे हैं और एक दूसरे को आरोप प्रत्यारोप भी दे रहे हैं जिसकी वजह से आपके संबंधों में एक तरीके का तनाव उत्पन्न हो सकता है

 

इससे अच्छा यह है कि आप दोनों एक दूसरे को समय दे , बात करें और उन चीजों को किस तरीके से सुधारा जा सकता है इस पर ध्यान दें, पिछली जो भी गलतियां हुई है उनको भूल करके आगे बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे आप एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं

यह कार्ड यह भी बताता है कि कुछ चीजों मेंअगर आपके रिश्ते मेंकुछ क्लियर नहीं था तो अब आपको डिवाइन की तरफ से एक मौका और दिया जा सकता है जिससे आप अपने रिश्तों को सुधार सकें

 

THE JUDGEMENT TATOT CARD INCAREER READING- करियर के क्षेत्र में जजमेंट का कार्ड  बताता है कि इस समय आपको अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस समय पदोन्नति के लिए आपका मूल्यांकन किया जा रहा है जिसकी आपको खबर भी नहीं है 

 आपको अपने आप को कैसे रिप्रेजेंट करना है यह इस बात पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है उन सभी चीजों को करने का समय आ गया है जिन्हें आप अब तक टाल रहे थे DELAY कर रहे थे  इस समय आपको अपने हाथ से कोई भी मौका छुटने देना नहीं है यह कार्ड कभी-कभी रोजगार के स्थान में बदलाव की स्थिति को भी बताता है 

 

जजमेंट का कार्ड यह सुझाव देता है कि यदि कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार की आपको असुविधा महसूस हो रही है तो इस समय आपको सचेत रहने की अत्यधिक आवश्यकता है आप अपने कार्य से दूसरों को कैसे प्रभावित करते हैं 

 

 आपको अपने कार्य प्रणाली में या वहां पर किस प्रकार से सम्बन्ध स्थापित  करना है इन परिस्थितियों के बारे में विशेषतया  एकाग्र होकर विचार करने की आवश्यकता है और अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए अपना ध्यान सिर्फ उसी पर केंद्रित करना है और उससे संबंधित प्रयासों को निरंतर जारी रख करके आगे बढ़ाने की और सफल होने की आपको अपनी संभावना बनाए रखनी है और उसे पर कार्य करते हुए आगे बढ़ते जाना है 

 

किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट करते समय यह कार्ड आपको सावधानी और सूझबूझ के साथ निर्णय लेने की सलाह देता है किसी भी प्रकार के निवेश को करने से पहले आप उसके बारे में अच्छी तरीके से जांच परख कर ले 



THE JUDGEMENT CARD IN HEALTH READING- जब भी यह कार्ड स्वास्थ्य संबंधी विषयों के संदर्भ में आता है इसका अर्थ यह है कि आप किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं जिसे आप पर मन  पर बहुत ही गहरा असर है और आपने उससे बहुत कुछ सीखा  भी है तो यह समय आपको उन चीजों से बाहर निकाल कर आने की आवश्यकता है और अपने आप को हीलिंग के द्वारा आप उन चीजों से बाहर निकाल सकते हैं

 

THE JUDGEMENT CARD IN SPIRITUALITY- आध्यात्मिकता के संदर्भ में यह कार्डआध्यात्मिकता के विकास को प्रदर्शित करता है कि जो भी बुरा समय आपने देखा है उसे कर्मों का हिसाब समझकर उसे कुछ सीख लेकर के आप अब आध्यात्मिकता के मार्ग के द्वारा अपने उन चीजों पर सुधार करके आगे बढ़ाने की लालसा रखते हैं और यह एक आपका पुनर्जन्म ही है जिसमें आप अपनी पुरानी कुछ चीजों को जिससेआपको एक जीवन का नया आयाम दिया है उन सब पुरानी बातों को छोड़कर जीवन के नए मार्ग पर आप अग्रसर होने कीआशा करते हो