THE JUSTICE TAROT CARD DESCRIPTION AND MEANING

THE justice TAROT CARD DESCRIPTION AND MEANING

जस्टिस कार्ड का अर्थ –

 जस्टिस के कार्ड में एक महिला  THRONE पर बैठी हुई है जिनमें एक हाथ में बैलेंस और एक हाथ में तलवार दिखाई दे रहा है

 

तलवार का अर्थ-

 

तलवार का अर्थ यह है कि आप इसमें देखेंगे कि इसमें double edges बने हुए हैं  अर्थातव्यक्ति जिस प्रकार से एक्शन, रिएक्शन  अथवा करकरते हैं उसका भुगतान उसी के अनुसार उसकोकरना पड़ता है अर्थात व्यक्ति जिस प्रकार से कर्म करता है उसी प्रकार से उसको फल भी मिलता है

 

Scale का अर्थ-

 

स्केल,scale  लॉजिक, logic को भी बताता है और intution को भी बताता है जो भी निर्णय किया जाएगा,किसी भी संदर्भ में वह impartial decision होंगे ,सही और गलत क्या है ? उस पर विचार विमर्श करके जो चीज सही है इस पर जस्टिस का कार्ड निर्णय करेगा 

 

Red color अर्थ-

 

 लाल रंग एक्शन को शो करता है इसमें आप देखें कि व्हाइट कलर का shoe  pop- up हो रहा है इसका अर्थ यह है अगर आप कुछ गलत करते हो तो उसके spiritual consequences हो सकते हैं

 

यह कार्ड पूर्ण रूप से न्याय, जो सही रूप सेउचित है उसकी अभिव्यक्ति करता है अगर व्यक्ति कुछ भी गलत करता है तो उसके परिणाम उसे भुगतने  पड़ेंगे, और अगर व्यक्ति कुछ अच्छे कर्म करता है तो उसके भुगतान भी उसे करने पड़ेंगे, कुछ भी रखा नहीं जाएगा और नहीं कुछ छुपाया  पाया जाएगा ,जो भी न्याय होगा वह उचित रूप से संतुलन स्थिति में होगा

 

जस्टिस कार्ड हां या ना के अर्थ में-

 

अगर कोई व्यक्ति  हां या ना के संदर्भ में किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछता है तो इसका उत्तर हां रहता है

 

यह कार्ड उच्च पदाधिकारी का भी कार्ड दिखता है व्यक्ति जज, वकील या किसी ऊंचीअधिकारी पद पर भी प्रतिष्ठित होने का प्रमाण देता है

 

जस्टिस का अर्थ क्या होता है?

 

जस्टिस का अर्थ न्याय होता है इसमें एक महिला जिसने लाल रंग के वस्त्र धारण किए हुए हैं और उसके हाथ में तलवार है यह बताती है कि व्यक्ति को इस प्रकार का न्याय मिलेगा, जिस प्रकार से उसने कर्म किए हैं,यह न्याय आपके पिछले कर्मों पर भी निश्चित हो सकता है इस व्यक्ति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह दोनों पक्षों की बात सुनता है और तब निर्णय लेता है किसी एक पक्ष की बात सुनकर यह कोई निर्णय नहीं करता है 

 

लव के संदर्भ में जस्टिस कार्ड का अर्थ-

 

यदि कोई व्यक्ति शादी अथवा प्यार संबंधी मामलों में कोई प्रश्न पूछता है और जस्टिस का कारण आता है तो जस्टिस का कार्ड यह बताता है कि हो सकता है कि उनका जीवनसाथी किसी उच्च पदाधिकारी पर हो या वह जज भी हो सकता है और वकील भी हो सकता है वह एक बड़े पद पर पद पर नियुक्त रहेगा

 

यह कार्ड यह भी बताता है कि आपका जीवन साथी थोड़ा क्रोधी स्वभाव का भी हो सकता है उसे किसी भी प्रकार से गलत बात बर्दाश्त नहीं होती है अतः उसके सामने कभी भी झूठ बोलने का  साहस न करें

अन्यथा आपके संबंधों में दूरी और दरार पैदा हो सकती है

 

 यह कार्ड यह भी बताता हैकि अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ उचित व्यवहार करते हैं तो आपको भी उनके साथ बदले में उतना ही सम्मान और प्यार मिलेगा लेकिन यदि आप इसका विपरीत करते हैं तो इसके लिए आपको उनसे उतना प्यार और सम्मान नहीं मिल पाएगा,अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके जीवन साथी में परस्पर सामंजस्य और मधुर  भावना की स्थापना हो तो आप दोनों को ही एक दूसरे के साथ मधुर संबंध बनाए रखना होगा 

 

यह कार्ड यह भी बताता है कि आप दोनोंअपने रिश्ते में एक उचित संतुलन बनाकर के अपने जीवन को भली भांति व्यतीत करते हैं अथवा कर सकते हैं

 

व्यवसाय अथवा नौकरी के क्षेत्र में जस्टिस का अर्थ-

 

यह कार्ड बताता है कि यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं अतः नौकरी के क्षेत्र में है यदि आप उसे ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ उसे करते हैं तो निश्चय ही आपको उसमें सफलता प्राप्त होगी आप उसे सफल बनाने के लिए जितनी मेहनत करेंगे उतनी ही आपको सफलता उसमें प्राप्त होगी आपकी सफलता का अधिकार आपसे छुपाया नहीं जाएगा और नहीं रखा जाएगा ईश्वर आपको इतनी ही कामयाबी देंगे जितनी आप मेहनत कर रहे हैं अतः आपको अपने काम,व्यवसाय हो अच्छा नौकरी हो, इसके बीच में उच्च संतुलन बनाए रखने की अत्यंत आवश्यकता हैसाथ ही साथ आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है अपने जीवन में कार्य के साथ-साथ अपने जीवन के तालमेल को भी बनाए रखने की जरूरत रहती हैयह कार्ड आपको अपने ऊपर निर्भर बनाए रखने की सलाह भी देता है

 

स्वास्थ्य संबंधी सवाल के लिए जस्टिस का अर्थ-

 

अगर कोई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न के संदर्भ में कुछ पूछता है और जस्टिस का कार्ड निकालता है तो यह कार्ड बताता है कि अगर आप अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखते हैं संतुलित रूप में भोजन करते हैं और उसी तरीके से उचित व्यायाम भी करते हैं अपने जीवन में एक संतुलन बनाकर के जीवन-यापन करते हैं तो आपके स्वास्थ्य पूर्णता स्वस्थ रहेगा,लेकिन यदि आप इसका विपरीत करते हैं तो आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है