The StAR Tarot Card Description/ The STAR कार्ड का हिंदी में संपूर्ण विवरण

THE STAR TAROT CARD DESCRIPTION/ THE TOWER कार्ड का हिंदी में संपूर्ण विवरण

THE STAR कार्ड में एक महिलाअपने प्राकृतिक रूप में दिखाई दे रही है और उनका एक पर पानी में और दूसरा पैर जमीन में है उनके एक हाथ में एक पानी का बर्तन है जिससे वह सामने उपस्थित जल /तालाब से पानीउठा रही है और दूसरे पानी के बर्तन से वह पानी नीचे जमीन पर डाल रही है और वह यह पानी निकलता हुआ इस जल में प्रवेश कर रहा है यह जल की निकलती हुई पांच धाराएं हमारे पांच Senses को प्रदर्शित करती हैं

 

इसके मस्तक के किनारे 7 stars साथ दिखाई दे रही हैं जो कि मानव शरीर के सात चक्र को प्रदर्शित करते हैंऔर एक बहुत सा बड़ा स्टार इनके मस्तक पर चमचमाता हुआ दिखाई दे रहा हैजो इनको मिलने वाली ख्याति को प्रदर्शित करता है

 

THE STAR  का कार्ड जब भी किसी व्यक्ति की रीडिंग में आता है तो यह बताता है कि उसे व्यक्ति के जिंदगी में एक नई आशा की लहर आ रही है या आने वाली है इसमें बहुत सारे तारे दिखाई दे रहे हैं और एक बहुत बड़ा सा पीले रंग का चमचमाता हुआ तारा भी दिखाई दे रहा है, जैसे यह प्रथा रही है कि तारा देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है तो वह तारा आपकी आशा का हो सकता है

 

 कि जो भी स्थिति चल रही हो अगर आप उसमें परेशान भी हैं तो STAR/स्टार का कार्ड आता है इसका अर्थ यह है कि आपकी जिंदगी में अभी भी आशा की किरण दिखाई दे रही है एक नई आशा की किरण जो नए परिवर्तन नहीं शुरुआत को दिखा रही है जिसकी वजह से आपकी जिंदगी में एक नया उत्थान होगा अब तक अगर आप किसी चीजों में फंसे हुए थे उनसे बाहर नहीं निकल पा रहे थे तो अब आपकी जिंदगी में एक नई लहर,नवीन खुशी का आगमन आता हुआ दिखाई दे रहा है 

 

अगर हर तरीके से व्यक्ति उम्मीद हार चुका होता है वहां पर यह कार्ड एक नई आशा की किरण को दिखाता है

 

साथ ही जैसे एस्ट्रोलॉजी तेरो न्यूमैरोलॉजी हर जगह हम स्टार का प्रयोग  करते हैं तो इस कार्ड के आने का अर्थ यह भी है कि हो सकता है कि आप इन सब विज्ञान की तरफ आपका ध्यान, आपका आकर्षण शुरू होने लगे और आपको इस ज्ञान की प्राप्ति हो आध्यात्मिकता के मार्ग पर अग्रसर होने का भी यह कार्ड दिखाई देता है

 

कि  कुछ भी नई  शुरुआत हो सकती है साथ में अगर इस व्यक्ति को देखें तो इसने कोई भी वस्त्र  धारण किए हुए नहीं है यह व्यक्ति पूर्ण रूप से पवित्रता का संदेश देता है कि इस व्यक्ति का मन पूर्णता साफ है जैसा यह व्यक्ति अंदर से है वैसा ही यह बाहर प्रदर्शित करता है यह कोई भी दिखावा न करता है ना ही पसंद करता है

 

यह कार्ड renewal/cleaning को भी बताता है इसके हाथ में दो पानी के बर्तन है और एक बर्तन से पानी से पानी लेकर के दूसरी जगह पर डाल रहा हैऔर उसमें से पांच धाराएं भी निकल रही हैं तो यह अपने रिसोर्सेज/resources को renew कर रहा है waste कुछ भी नहीं हुआ है साथ ही में यह ईमानदारी का कार्ड भी है कि जैसे है वैसे ही यह दुनिया को दिखाएगा यह कॉन्शसनेस  का भी कार्ड है क्योंकि हम जैसे हैं वैसे ही रहना चाहते हैं इस व्यक्ति को और सच्चाई के मार्ग पर चलना पसंद है

 

LOVE /RELATIONSHIP- THE STAR/स्टार का कार्ड जब भी प्यार संबंधी रिश्तों के संदर्भ में आता है तो यह कार्ड बताता है कि आप एक वह पवित्र रिश्ते की डोर में बंधे हुए हैं यह कार्ड बताता है कि जो कुछ भी पहले PAST में रिलेशनशिप था अगर उसमें कोई परेशानियां थी या कोई भी TENSION था तो धीरे-धीरे आप अपने आप को HEAL करके आगे बढ़ चुके हैं यह भी हो सकता है कि आपके रिलेशन में जो भी प्रॉब्लम्स परेशानियां अभी तक चल रही थी उनको HEAL करके एक नए रिश्ते की शुरुआत करने के पथ पर आप अग्रसर हो रहे हो

 

MONEY/CAREER- जब भी कोई व्यक्ति अपने कैरियर संबंधी प्रश्न पूछता है और यह कार्ड निकालकर के आता है तो यह बहुत ही सकारात्मकता को प्रदर्शित करता है हो सकता है कि उस व्यक्ति को अपनी किसी नौकरी में  कुछ अवसर  मिलने वाले हो,या उसके पदोन्नति के भी अवसर आते हुए दिखाई दे रहे हैं यह कार्ड एक व्यक्ति की जिंदगी में आने वाली खुशियों को प्रदर्शित करता है या व्यक्ति अपने आप में बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव हैअर्थात इस प्रकार से किसी भी प्रकार के रचनात्मक कार्य को करके आप उसे अपने करियर के रूप में चुनकर आगे बढ़ सकते हैं यह कार्ड धन के आगमन का भी संकेत देता है

 

HEALTH-अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के संदर्भ में या पूछता हैऔर उसका स्वास्थ्य कैसा रहेगा और यह कार्ड निकाल करके आता है तो इसका अर्थ यह है कि हो सकता है कि उसे व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां पिछले समय में उठानी पड़ी हो अब वह अपने आप को भीतरी भीतर ज्ञान के माध्यम से आध्यात्मिकता के पद पर अग्रसर होकर के भीतर से अपने आप को HEAL करके आगे बढ़ सकता है

 

SPIRITUALITY- इस कार्ड के निकलने का अर्थ यह है कि व्यक्ति अब आध्यात्मिकता के पद पर भी अग्रसर होने वाला है और उसे हीलिंग आदि से संबंधित कार्यों में संलग्न होकर अपने-अपने के साथ-साथ दूसरों की भी हीलिंग वह कर सकता है

 

हां अथवा ना के संदर्भ मे -अगर यह कार्ड किसी भी प्रकार के प्रश्न में हां या ना सके संदर्भ में पूछा जाता है तो इसका जवाब पूर्णता हां ही होता है कि वह यह कार्य कर सकता है अथवा जॉब या पदोन्नति के अवसर उसे हां मिल सकते हैं तो हर स्थिति में यह  हां होने की स्थिति को ही बताता है