WEEKLY PREDICTION FOR THE DOB 1,10,19,28 FROM 2 TO 8TH JUNE 2024
LOVE PREDICTION-
जिनकी भी डेट ऑफ बर्थ 1,10, 19 और 28 आती है उनके लिए ACE OF PENTACLES का कार्ड आया है यह कार्ड बताता है कि अगर आप सिंगल है और आपकी जिंदगी में कोई नहीं है तो बहुत ही अच्छे योग बन रहे हैं कि आपकी जिंदगी में कोई एक ऐसा PERSON आने वाला है जिससे आपका उनका रिश्ता हो सकता है और इस रिश्ते में एक स्थायित्व की भावना रहेगी,बहुत जल्दी ही आप अपने पार्टनर से मिलने वाले हैं
और अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो आपको अपने और अपने पार्टनर के इस रिश्ते के संबंध में बहुत ही ज्यादा अपने आप को भाग्यशाली समझना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आपके साथ एक स्थायित्व रिश्ता जो कि लंबे समय तक आपके साथ रहने वाला है ऐसी सोच बनाकर रखी हुई है जिससे आप दोनों की जिंदगी में खुशियों की बहार आएगी और आप इस रिश्ते में अपने आप को एक मजबूती में बांधना पसंद करेंगे
CAREER – करियर के संबंध में भी यह बहुत ही ज्यादा सकारात्मक कार्ड है जो कि आपको नई जॉब नए बिजनेस और एक अच्छे प्रमोशन मिलने की तरफ इशारा करता है यह आपको वित्तीय मामलों में एक अच्छी खबर दे सकता है अगर इस समय आप कुछ इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी आपके लिए फ्यूचर FUTURE में आ सकती है और इसी समय आप अपने फाइनेंस को SECURE करने के लिए कुछ PLANNING भी कर सकते हैं
2- PREDICTION FOR DOB 2,1,20.29 –
KNIGHT OF SWORDS-
LOVE-
जब भी KNIGHT OF SWORDS का कार्ड लव रीडिंग में आता है यह CARD बताता है कि एक बहुत बड़ा CHANGE आपकी लाइफ में आने वाला है यह एक कमिटमेंट या शादी के लिए प्रपोजल और रोमांटिक प्रपोज भी हो सकता है
हो सकता है कि आप लोग एक दूसरे के साथ बंधे रहे इसके लिए भी ARGUEMENT कर सकते हैं
CAREER-
करियर के मामले में यह कार्ड आपके AMBITION, और दृढ़ निश्चय को बता रहा है कि इस हफ्ते आप बहुत ही ज्यादा FOCUS में रहकर अपनी चीजों को प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं,यह आपके BOLD AND BRAVE और साहसी होने को बताता है यह कार्ड यह भी बता रहा है कि इस हफ्ते हो सकता है कि आपको किसी प्रकार का कैरियर में कोई प्रमोशन मिलने वाला हो या कोई नई जॉब या आप भी कोई इंडस्ट्री जहां पर आप काम कर रहे हैं वहां पर आपको बदलाव मिल सकते हैं लेकिन जो भी बदलाव होंगे यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा सकारात्मक होने वाले हैं तो आपके लिए यही सलाह दी जाती है कि आपको आने वाली इन अवसरों पर ध्यान देकर उन्हें प्राप्त कर लेना चाहिए,यह आपको बड़े अवसर प्रदान कर सकते हैं
3- PREDICTION FOR DATE OF BIRTH 2,11,20,29 –
5 OF WANDS
LOVE – यह कार्ड बताता है कि इस सप्ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ मतभेद होते हुए दिखाई दे रहे हैं यह आप दोनों के बीच में ,FRUSTATION,IRRIATION दिख रहा है आप आप दोनों में इस रिश्ते के अंदर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन आप लोगों को इस अवस्था में धैर्य के साथ एक दूसरे की बात को सुनना और समझना है ना की चीजों को बहुत ज्यादा नकरतात्मक के साथ आगे लेकर जाना है
CAREER-
करियर के संबंध में भी जब यह कार्ड आ रहा है तो इस हफ्ते आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार के संघर्ष का सामना करते हुए नजर आ रही है आप अपने कार्य क्षेत्र के साथियों के साथ थोड़े से मतभेद होते हुए दिख रहे हैं और एक दूसरे के साथ एक तरह का कंपटीशन दिखाई दे रहा है संघर्ष करना भी पड़ेगा
4- PREDICTION FOR DATE OF BIRTH 4,13,22,31-
CARD – 4 OF PENTACLES –
LOVE – जब भी यह कार्ड प्यार संबंधी व्याख्या के अंतर्गत आता है तो यह बता रहा है कि इस हफ्ते आपका अपने पार्टनर के साथ एक नकारात्मक प्रभाव पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें आप पुरानी बातों को याद करके मतभेद उत्पन्न कर सकते हैं तो आपके यहां पर एक दूसरे की बातों को भूल करके प्रेम,प्यार के साथ उन सारी सुविधाओं को हटाकर के आगे बढ़ाने की आवश्यकता है
और जो लोग नए हैं वह अपने पुराने रिश्ते में किसी न किसी तरीके से दुविधाओं में थे परेशान थे,जिसके कारण वह पूरी तरीके से एक नए रिश्ते में जाने के लिए तैयार अभी नहीं है
CAREER-
करियर के संबंध में इस हफ्ते आप अपने स्थायित्व को बनाए रखेंगे,किसी प्रकार से अपनी आपको इस POSITION को बनाकर रखने के लिए लगातार प्रयत्न करते रहना है यह कार्ड बता रहा है कि इस हफ्ते आप जिस भी प्रकार के कार्य क्षेत्र में संलग्न हैं आप उसे खुश नहीं है लेकिन सिर्फ अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी को बनाए रखने के लिए उसमें कार्यरत हैं
अगर आप व्यापार में है तो अपने व्यापार में आपको एक STABILITY मिलता हुआ दिखाई दे रहा है आप इस हफ्ते CAR या घर खरीदने की आशा रख रहे हैं
5- PREDICTION FOR DATE OF BIRTH 5,14,23
4 OF WANDS –
LOVE-
इस हफ्ते आप अपने परिवार के साथ खुशी भरे माहौल में स्थायित्व के साथ, सफलता के साथ रहने वाले हैं और इसमें आपको दिल से एक दूसरे के साथ ENJOY करते हुए शांति का अनुभव होने वाला है
और अगर कोई व्यक्ति सिंगल है तो अपनी लाइफ को बहुत ही ENJOY करता हुआ दिखाई दे रहा है
यह कार्ड REUNION को भी बता रहा है कि आपका प्यार आपकी जिंदगी में वापस आता हुआ दिख रहा है
CARRER-
इस हफ्ते आप अपने कार्य क्षेत्र ऑफिस और अपने साथियों के साथ एक बहुत ही खुशनुमा माहौल बनाते हुए अपने कार्य को भली-भांति पूर्वक करते हुए दिखाई दे रहे हैं
अंदर से एक खुशी का अनुभव आपके अंदर इस हफ्ते दिखाई दे रहा है,हो सकता है कि आपके ऑफिस के सारे लोग मिलकर एक साथ पार्टी भी करें,फाइनेंस के लिए भी यह अच्छा इंडिकेशन दे रहा है इस हफ्ते आप बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैंऔर अपने परिवार के साथ खुशियां मनाते हुए भी नजर आ रहे हैं
6- PREDICTION FOR DATE OF BIRTH 6,15,24-
8 OF WANDS –
LOVE –
इस हफ्ते आप अपने पार्टनर के साथ LOVE,CARE ,EXCITEMENT, PASSION के साथ पूरा हफ्ता बिताते हुए दिख रहे हैं चाहे आप रिश्ते में नए हो या यह रिश्ता बहुत पुराना हो तो भी आप अपने इस रिश्ते में काफी प्यार को आगे बढ़ता हुआ देख रहे होंगे
अगर कोई व्यक्ति सिंगल है तो वह किसी PERSON के लिए INFATTUATED ,OBSESSED हो सकता है
CAREER –
इस हफ्ते आप अपने कर से संबंधित यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं,हो सकता है कि आप कहीं पर मीटिंग अटेंड कर रहे हो क्योंकि आपके करियर के लिए बहुत ही अच्छा हो आप किसी नए व्यापार को शुरू करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं बस आपको जल्दबाजी नहीं करनी है अच्छी तरीके से उसको जांच परख के ही आगे बढ़ाना है फाइनेंस के संबंध में आपके पास बहुत सारा पैसा आता हुआ दिखाई दे रहा है कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप जल्दबाजी न करें अच्छी तरीके से देख परख करके ही आगे बढ़े
7- PREDICTION FOR DATE OF BIRTH 7,16,25-
PAGE OF CUPS-
LOVE – इस हफ्ते आपको कोई रोमांटिक प्रपोजल या इंगेजमेंट मैरिज और किसी नए अतिथि का आगमन भी आपके घर में हो सकता है,घर में नए बच्चे भी आगमन होता हुआ दिख रहा है इस हफ्ते आप बहुत ज्यादा रोमांटिक होते हुए दिखाई दे रहे हैं
अगर कोई व्यक्ति सिंगल है और किसी पर उसका CRUSH है तो उसे जरूर ही उनको बता देना चाहिए
CAREER-
इस हफ्ते आपकी जॉब पर प्रमोशन होने के चांसेस दिखाई दे रहे हैं आपको खुशखबरी मिलती हुई दिखाई दे रही हैलेकिन यह कार्ड यह बता रहा है कि आपको सपने देखने की बजाय उसकी किस तरीके से पूरा करना है इस पर ज्यादा ध्यान देना है अगर आप अपनी इस कार्य से अथवा चल रही सिचुएशन से खुश नहीं है तो आपको उन सभी चीजों को सुधार करके आगे बढ़ाने की आवश्यकता है बस आपको मेहनत करते रहना है
8- PREDICTION FOR DATE OF BIRTH 8,17,26 –
KNIGHT OF WANDS-
LOVE-
आप अपने लव रिलेशन में इस हफ्ते बहुत ज्यादा एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैंआप और आपका पार्टनर दोनों ही QUALITY TIME एक साथ SPEND कर सकते हैं जिससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो सकता है आप दोनों कहीं ट्रैवल करने का भी प्लान कर सकते हैंऔर जो लोग सिंगल हैं हो सकता है कि वह लोग ट्रैवल करें और ट्रैवल करते समय ही उनको अपनी लाइफ पार्टनर से मुलाकात हो जाए
CAREER-
इस हफ्ते आप अपना जॉब चेंज करते हुए दिखाई दे रहे हैं या आप अपना कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं यह कार्ड आपके लिए इस हफ्ते बहुत ही ज्यादा उत्साह और महत्वाकांक्षा को दिखा रहा है इस समय आप हर तरीके के चुनौतियों को सामना करके आगे बढ़ते हुए अपने महत्वाकांक्षा,अपनी इच्छा को दृढ़ निश्चय के साथ पूरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं बस आपको ध्यान रखना है कि जो भी कार्य करें उनके बारे में अच्छी तरीके से जांच परख करके ही आगे बढ़े,आप अपने वर्तमान कार्य क्षेत्र एक्ससिटेमेंट की कमी होने से हतोत्साहित होते दिखाई दे रहे हैं कार्य से संबंधित यात्रा करते हुए भी इस हफ्तेआपकी योजनाएं बन सकती हैं
9- PREDICTION FOR DATE OF BIRTH 9,18,27
THE HIEROPHANT-
LOVE-
इस हफ्ते आप शादी करते हुए और रिश्तो में अत्यधिक कमिटमेंट करते हुए दिखाई दे रही हैं और इसी कमिटमेंट के साथ आप अपने रिश्ते में बहुत आगे बढ़ते हुए दिख रहे हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ जिंदगी की हर उसे चीज को साझा करने वाले हैं जो दो लोगों के बीच में परस्पर सामंजस्य के साथ होती है
CAREER- इस हफ्ते आप अपने करियर और प्रोजेक्ट के अनुसार अपनी टीम के साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सफलता भी आपको प्राप्त होती हुई दिख रही है लेकिन आपको सफलता प्राप्त करने के लिए पुराने तरीकों को छोड़कर नए तरीकों को अपनाना चाहिए और आप इस हफ्ते एक MENTOR और ट्रेनर के रूप में दिखाई दे रहे हैं फाइनेंस मैनेजमेंट के लिए आप सलाह लेकर के आगे बढ़ सकते हैं
Nice infomation given. Thanks for sharing Shalini
Thank you for Nice information & guideline